साउथ कोरियन टेक कंपनी LG ने पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर लॉन्च किया है. ये मास्क की तरह ही है जिसे आप पहन कर कहीं भी जा सकते हैं.
LG के इस मास्क जैसे पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर का नाम PuriCare Wearable Air Purifier रखा गया है. इसमें भी वैसे ही फिल्टर्स दिए गए हैं जो होम एयर प्यूरिफायर में होते हैं, हालांकि ये पतले हैं.
इसमें बैटरी से चलने वाला फ़ैन भी लगाया गया है जिससे सांस लेने में आसानी हो. एलजी के मुताबिक़ इस पार्टेबल एयर प्यूरिफायर में सेंटर्स दिए गए हैं.
एलजी के इस एयर प्यूरिफायर में दिए गए सेंसर्स ये डिटेक्ट कर लेते हैं कि आप कब कब इनहेल और एक्जहेल कर रहे हैं. इसी के मुताबिक़ फ़ैन की स्पीड ख़ुद ब ख़ुद एडजस्ट हो जाएगी.
इस प्यूरिफायर में H13 HEPA फिल्टर्स लगाएगी हैं. इसमें दो फैंस दिए गए हैं. इसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि नाक और चिन के आस पास लीकेज न हो. कंपनी ने कहा है कि इसका डिज़ाइन फेशियल शेप रिसर्च के बाद किया गया है.
इस पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर में 820mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि लो मोड पर ये 8 घंटे तक चलाया जा सकता है, जबकि हाई मोड़ पर इसे दो घंटे तक चला सकते हैं.
इस मास्क जैसे एयर प्यूरिफायर के साथ केस भी दिया गा है जिसमें रख कर इसे चार्ज किया जा सकता है. फ़िल्टर रिप्लेसमेंट के लिए एलजी के मोबाइल ऐप में इसका नोटिफिकेशन भी मिलेगा.
LG PuriCare Wearable Air Purifier को कंपनी सितंबर में होने वाले IFA2002 के दौरान शोकेस करेगी और तब ही इसकी बिक्री और उपलब्धता का ऐलान किया जा सकता है.
aajtak.in