iQOO Z10R जल्द होगा लॉन्च, सभी फीचर्स से उठा पर्दा, इतनी हो सकती है कीमत

iQOO Z10R Launch Date in India: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO भारतीय बाजार में नया फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी का अगला फोन 20 हजार रुपये के बजट में आएगा. इसमें आपको 32MP का फ्रंट और 50MP का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. स्मार्टफोन में 5700mAh की बैटरी दी जाएगी. आइए जानते हैं इस फोन खास बातें.

Advertisement
iQOO Z10R दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा. (फोटो-iQOO) iQOO Z10R दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा. (फोटो-iQOO)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

iQOO Z10R स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 24 जुलाई को लॉन्च करेगी, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को रिवील कर दिया है.

ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के कलर, प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी की डिटेल्स शेयर की हैं. ये हैंडसेट 20 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकता है. कंपनी का दावा है कि ये ब्रांड का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला फोन होगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement

क्या होंगे इसके स्पेसिफिकेशन्स?

iQOO Z10R को कंपनी दो कलर ऑप्शन- एक्वा मरीन और मूनस्टोन में लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी. कंपनी ने ऐमेजॉन पर iQOO Z10R की माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जिस पर कई डिटेल्स मौजूद हैं. इससे साफ है कि फोन ऐमेजॉन पर उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: iQOO 13 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिलेगा 50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी, जानिए कीमत

स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है. हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करेगा. फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा.

मिलेगी बड़ी बैटरी

वहीं रियर साइड में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा मिलेगा. रियर कैमरा भी OIS सपोर्ट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा. स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसकी मोटाई 7.39mm होगी. फोन IP68+ IP69 रेटिंग के साथ आएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: iQOO Z10 Lite 5G की सेल, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, Amazon पर मिलेगा डिस्काउंट

बैटरी की बात करें, तो फोन में 5700mAh की बैटरी मिलेगी. इसमें बायपास चार्जिंग का फीचर भी दिया जाएगा. फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेगा. कूलिंग के लिए हैंडसेट में ग्रेफाइट कूलिंग एरिया दिया गया है. इसमें कई AI फीचर्स भी दिए जाएंगे. स्मार्टफोन की असल कीमत का पता 24 जुलाई को चलेगा, जिस दिन ये फोन लॉन्च होगा.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement