भारत सरकार की तरफ से अब तक 320 मोबाइल ऐप्स बैन किए गए हैं. ये जानकारी मिनिस्टर ऑफ स्टेट सोम प्रकाश ने लोकसभा को लिखित जवाब में दिया है. मंत्री ने कहा है कि ये ऐप्स भारत की सिक्योरिटी के मद्देनजर रख कर बैन किए गए हैं.
गौरतलब है कि पिछले महीने एक बार फिर से सरकार ने 49 ऐप्स बैन किए थे. इनमें से ज्यादातर चीनी ऐप्स थे जो नाम बदल कर फिर से भारत में ऐक्टिव थे.
लोकसभा को दिए गए लिखित जवाब में मिनिस्टर ऑफ स्टेट सोम प्रकाश ने कहा, 'सभी के लिए सेफ, ट्रस्टवर्दी और अकाउंटेबल इंटरनेट एन्श्योर करने के लिए अब तक IT ACT 2000 के सेक्शन 69A के तहत 320 मोबाइल ऐप्स ब्लॉक किए गए हैं'
एक दूसरे लिखित जवाब में उन्होंने कहा है, 'भारत को अप्रैल 2000 से दिसंबर 2021 तक चीन से सिर्फ 2.5 बिलियन डॉलर्स का फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) हासिल हुई है.
आपको बता दें कि एक साल के अंदर सरकार ने कई पॉपुलर चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है. इनमें पबजी मोबाइल, फ्री फायर सहित कई पॉपुलर ऐप्स शामिल हैं जिनके भारत में करोड़ों यूजर्स थे.
बैन के बाद इनमें से कई चीनी ऐप्स रिब्रांड कर दिए गए और वो नए नाम से फिर से वापस आ गए. हालांकि सरकार ने अभी तक कुछ ऐप्स को लेकर साफ नहीं किया है. उदाहरण के तौर पर FreeFire दावा करता है कि वो सिंगापुर बेस्ड कंपनी का ऐप है, लेकिन फिर भी उसे भारत में बैन कर दिया गया है.
अभी भी कई चीनी ऐप्स प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद हैं और भारत में इन्हें यूज किया जाता है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले समय में उन ऐप्स पर शिकंजा कसा जाता है या नहीं.
aajtak.in