India vs Pak: 'FREE' में मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, बस जान लीजिए ये तरीका

India vs Pak Watch Free: आप फ्री में भी Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इससे आप फ्री में India vs Pak मैच देख सकते हैं. इसके लिए आप फ्लिपकार्ट या टेलीकॉम ऑपरेटर की मदद ले सकते हैं. कई प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar का एक्सेस फ्री दिया जाता है.

Advertisement
Disney+ Hotstar एक्सेस फ्री में भी लिया जा सकता है (Photo: Getty) Disney+ Hotstar एक्सेस फ्री में भी लिया जा सकता है (Photo: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

T20 World Cup 2022: आज India vs Pak का मैच है. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में हाई-वॉल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल सकता है. आप इस मैच को टीवी पर Star Sports नेटवर्क के अलावा मोबाइल और दूसरे डिवाइस पर भी देख सकते हैं. 

भारत vs पाक के इस मैच को Disney+ Hotstar पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. Disney+ Hotstar पर मैच को लाइव देखने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. लेकिन, कई तरीकों से इसे फ्री में भी यूज किया जा सकता है. 

Advertisement

Flipkart Super Coin

सबसे पहले Flipkart Super Coin के जरिए इसका एक्सेस लेने का तरीका बता रहे हैं. आप जब भी फ्लिपकार्ट पर कोई नया प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको Super Coin दिया जाता है. इसका यूज आप कई ऑफर को लेने में कर सकते हैं. इसके जरिए आप Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. 

इसके लिए आपको Flipkart ऐप ओपन करके Super Coin सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद लेटेस्ट वीडियो एंटरटेनमेंट रिवार्ड सेक्शन में जाएं. फिर Disney+ Hotstar ऑफर को एक्टिवेट कर लें. इसके लिए आपको कम से कम 499 Super Coin की जरूरत होगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी के टर्म्स और कंडीशन्स को पढ़ सकते हैं. 

Airtel यूजर्स को करना होगा ये काम

Airtel के कई प्रीपेड प्लान्स Disney+ Hotstar के साथ आते हैं. इनके साथ 3 महीने से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी के लिए हॉटस्टार मिलता है. इसके लिए आप 399 रुपये, 839 रुपये, 499 रुपये, 599 रुपये या 3359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ले सकते हैं. इन प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

Advertisement

Vi यूजर्स के लिए ये है ऑफर

Vi के दो प्रीपेड प्लान्स Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इसमें एक साल की वैलिडिटी दी जाती है. ये प्लान्स 499 रुपये और 601 रुपये के हैं. 

Jio यूजर्स के लिए ऑफर

Jio ने अपने कई प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन हटा दिया है. यानी अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादातर प्लान के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री नहीं मिलेगा. कंपनी केवल 1499 रुपये और 4199 रुपये प्रीपेड प्लान के साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. इसके अलावा दूसरे कई प्लेटफॉर्म भी इसका एक्सेस गिफ्ट के तौर पर देते हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement