Google ने किया बड़ा ऐलान, अगले महीने से बंद हो जाएगी ये सर्विस, जानिए डिटेल्स

Google to Shut Down this Service: गूगल ने एक बड़ा फैसला लिया है. दिग्गज टेक कंपनी अपने एक खास ऐप को बंद करने जा रही है. ये ऐप गूगल टीवी, एंड्रॉयड टीवी, मोबाइल फोन और वेब वर्जन हर जगह उपलब्ध है. वैसे कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही इसका नाम बदला था, लेकिन तब से ही ये ऐप एक्सेस नहीं हो रहा था. कंपनी ने अब इसे बंद करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है.

Advertisement
Google बंद करने वाला है अपनी ये सर्विस Google बंद करने वाला है अपनी ये सर्विस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

Google ने साल 2020 में Google TV प्लेटफॉर्म को इंट्रोड्यूस किया था. इस ऐप को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने Play Movies & TV के मोबाइल ऐप को Google TV मोबाइल ऐप में मर्ज कर दिया था. अक्टूबर में गूगल ने Android TV पर इसके नाम में बदलाव किया और उसके बाद से ही ऐप ने काम करना बंद कर दिया था. 

Advertisement

पिछले कुछ हफ्तों से इस ऐप को लेकर लगातार कंफ्यूजन बना हुआ है. इस ऐप पर क्लिक करने पर यूजर्स Android TV शॉप टैब पर पहुंच जाते हैं. अब गूगल ने आखिरकार इस सर्विस को बंद करने के ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया कि जनवरी में Play Movies & TV को बंद कर दिया जाएगा. 

गूगल ने सपोर्ट पेज पर दी है जानकारी

कंपनी ने कई प्लेटफॉर्म से इस ऐप को रिमूव कर दिया है. वैसे ये ऐप एंड्रॉयड टीवी, चुनिंदा केबल बॉक्सेस और वेब पर उपलब्ध है, लेकिन इसे एक्सेस नहीं किया जा सकेगा. गूगल ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट करते हुए इसकी जानकारी दी है. 

ये भी पढ़ें- Pixel 7 पर धांसू ऑफर, अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा ये फोन, इसमें है 50MP का कैमरा

Advertisement

गूगल ने पोस्ट में बताया कि इन बदलावों के साथ Google Play Movies & TV  एंड्रॉयड टीवी पर उपलब्ध नहीं होगा. हालांकि, आप अपने खरीदे टाइटल्स को एंड्रॉयड टीवी डिवाइस, गूगल टीवी डिवाइस, गूगल टीवी मोबाइल ऐप और YouTube पर एक्सेस कर सकेंगे. 

कब से बंद हो जाएगा ये ऐप?

Play Movies & TV को 17 जनवरी को एंड्रॉयड टीवी से आधिकारिक रूप से सीज कर दिया जाएगा. इसके बाद जब भी यूजर्स इस ऐप को एक्सेस करना चाहेंगे, तो उन्हें सिर्फ Shop टैब का ही ऑप्शन मिलेगा. गूगल ने ये भी कन्फर्म कर दिया है कि Play Movies & TV ऐप दूसरे किसी प्लेटफॉर्म पर भी नहीं चलेगा. 

ये भी पढ़ें- Google Play Best of 2023: गूगल ने जारी की लिस्ट, ये हैं भारत के बेस्ट गेम्स और ऐप्स

किसी केबल बॉक्स में अगर इसका ऑप्शन मिलता भी है, तो वो आने वाले दिनों में नहीं मिलेगा. इस पर क्लिक करने पर यूजर्स सीधे YouTube पर पहुंच जाएंगे. play.google.com/movies के जरिए मिलने वाला वेब एक्सेस भी अब YouTube.com/movies पर खुलेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement