Google Play Pass भारत में लॉन्च, इस सब्सक्रिप्शन सर्विस के ये हैं फायदे

Google Play Pass Launched: भारत में गूगल प्ले पास लॉन्च हो चुका है. ये एक सब्सक्रिप्शन सर्विस जिसका ज्यादा फायदा ऐप डेवेलपर्स को मिलेगा. ग्लोबल प्रेजेंस बढ़ने के साथ ही उनकी कमाई भी अच्छी हो सकेगी.

Advertisement
Google Play Pass Google Play Pass

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • Google Play Pass: सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 99 से
  • मंथली और सालाना सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन

Google ने भारत में Google Play Pass लॉन्च कर दिया है. एंड्रॉयड यूजर्स को ये इसी हफ्ते से मिलना शुरू हो जाएगा. ये एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है और इसके तहत यूजर्स को ऐड फ्री एक्स्पीरिएंस मिलेगा. 

Google Play Pass की सर्विस इस समय 90 देशों में चल रही है. इस सर्विस का फायदा एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा. कंपनी के मुताबिक Google Play Pass सब्सक्रिप्शन में 41 कैटिगरीज में 1000 से भी ज्यादा क्यूरेटेड कलेक्शन है. 

Advertisement

41 कैटिगरीज में भारत सहित 59 दशों के कलेक्शन शामिल होंगे. हालांकि इसे ऐक्सेस करने के लिए आपको पैसे देने होंगे. भारत में एक महीने का ट्रायल का ऑप्शन रखा गया है. 

ट्रायल के बाद से हर महीने 99 रुपये में ये सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. Google Play Pass की सालाना सब्सक्रिप्शन चार्ज 889 रुपये है. प्रीपेड सब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन जहां एक महीने के लिए आप 109 रुपये दे कर इसे अवेल कर सकते हैं. 

Google Play Pass का सब्सक्रिप्शन फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी शेयर किया जा सकता है. इस सब्सक्रिप्शन सर्विस से भारतीय ऐप डेवेलपर का भी काफी फायदा होगा, क्योंकि इसके लिए वो ग्लोबल डेवेलपर के साथ काम कर सकेंगे. 

Google Play Pass की सब्सक्रिप्शन लेने का क्या फायदा होगा?

इसका ज्यादा फायदा डेवेलपर कम्यूनिटी को होगा. यूजर्स को भी इसका फायदा होगा और आने वाले समय में ये नजर आने लगेगा. इस सर्विस के लॉन्च के साथ ही भारतीय डेवेलपर्स को हर तरह के ऐप्स और गेम्स को ग्लोबल यूजर्स तक एक्स्पैंड करने में मदद मिलेगी. 

Advertisement

हर महीने गूगल ग्लोबल और लोकल डेवेलपर के साथ मिल कर नए गेम्स और ऐप्स ऐड करेगा. कंपनी के मुताबिक यूजर्स के पास प्ले पास में डिस्कवर करने के लिए हमेशा ही कुछ रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement