Google का बड़ा इवेंट कल, Android 15 होगा लॉन्च, सुंदर पिचाई करेंगे बड़े ऐलान

Google I/O 2024: Google का मंगलावर को एक बड़ा इवेंट होने वाला है, जिसका नाम Google I/O 2024 डेवलपर कॉन्फ्रेस है. इस इवेंट के दौरान कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है. इसमें Android 15 से लेकर Pixie AI Assistant तक लॉन्च हो सकते हैं. इस इवेंट में क्या कोई स्मार्टफोन आदि भी लॉन्च होगा या नहीं, वो तो कल ही पता चलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Google I/O 2024 Event मंगलवार रात होगा. Google I/O 2024 Event मंगलवार रात होगा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

Google I/O 2024 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 14 मई को होने वाला है. यह इवेंट California में आयोजित होने जा रहा है, लेकिन पूरी दुनिया में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.  Youtube समेत इसे अलग-अलग वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है. भारतीय समयनुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे होगा. 

इस इवेंट की शुरुआत Alphabet CEO सुंदर पिचाई करेंगे. कीनोट के दौरान पिचाई बड़े ऐलान कर सकते हैं. इसके साथ ही वह Google के कई नए ऐलान होंगे. इवेंट से पहले बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस इवेंट में क्या-क्या लॉन्च होगा. आज हम इसके बारे में बताने जा रहे हैं. Google के इस इवेंट में AI से Android 15 तक कई बड़े ऐलान देखने को मिलेंगे. 

Advertisement

Android 15 से उठेगा पर्दा 

Google के इस इवेंट के दौरान Android 15 के फीचर्स पर से पर्दा उठाया जा सकता है. Android का लेटेस्ट वर्जन अभी टेस्टिंग स्टेज यानी बीटा वर्जन में है. 

Android 15 के डिजाइन को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं है, लेकिन कुछ खास फीचर्स जरूर देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स में पहले ही नए फीचर्स का खुलासा हो चुका है, जिसमें एक Universal dark mode, बेहतर नोटिफिकेशन बार मिलेगा. 

बीटा वर्जन में Partial Screen Sharing, Notification cooldown फीचर देखे जा चुके हैं. Android 15 में हेल्थ ट्रैकिंग वाले फीचर्स भी मिल सकते हैं. इसके अलावा भी कई नए फीचर्स का ऐलान हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Google ने इंडिया में लॉन्च किया Wallet ऐप, Google Pay का क्या होगा?

Gemini AI को लेकर बड़ा ऐलान 

Gemini AI को गूगल बड़े स्तर पर मोबाइल ऐप्लीकेशन में इस्तेमाल कर सकता है. इसमें Google Maps, Chrome, Google WorkSpace, Gmail आदि का नाम शामिल है. Gemini AI आने वाले समय में एंड्रॉयड ऐप्स में बड़ी भूमिका अदा कर सकता है. 

Advertisement

Google अपने पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Pixie नाम का वर्चुअल असिस्टेंट लॉन्च कर सकते हैं. यह Gemini का मॉडिफिकेशन वर्जन होगा . 

यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई को याद आए पुराने दिन, बताया- एक टेलीफोन के लिए किया 5 साल इंतजार

क्या लॉन्च होगा कोई स्मार्टफोन? 

बीते साल कंपनी ने Google I/O 2023 के दौरान Pixel 7A को लॉन्च किया था और  Pixel Fold को भी पेश किया था. इस साल कंपनी पहले ही Pixel 8A को लॉन्च कर चुकी है और उसकी सेल 14 मई से होगी. 

Wear OS 5 और Android TV से उठेगा पर्दा 

Google पहले ही बता चुका है कि वियरेबल सिस्टम को और बेहतर करने की जरूरत है. Wear OS 5 में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा Android TV  को लेकर भी कुछ ऐलान हो सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement