भूल जाइए 5G! गूगल का जबरदस्त प्लान, मिलेगी 100Gbps तक की स्पीड, कीमत भी होगी कम

5G मोड पर आपको काफी ज्यादा स्पीड मिलेगी. इसे भारत में लॉन्च भी कर दिया गया है. लेकिन, टेक जायंट Google कस्टमर्स को 100Gbps तक की स्पीड देने की प्लानिंग कर रहा है. कंपनी ने ये भी बताया है इसके प्लान भी ज्यादा महंगे नहीं होंगे. यानी कम कीमत में जबरदस्त स्पीड मिलेगी.

Advertisement
गूगल (प्रतीकात्मक फोटो) गूगल (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

5G सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें आपको 20Gbps तक की टॉप स्पीड मिल सकती है. लेकिन, Google इससे कई गुना ज्यादा स्पीड देने की प्लानिंग कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल की सर्विस से आपको 100Gbps तक की टॉप स्पीड मिलेगी. 

Google Fiber से 100Gbps तक की स्पीड

Google Fiber के जरिए कंपनी 100Gbps तक की स्पीड अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को देगी. इसको लेकर ZDNet ने रिपोर्ट किया है. हालांकि, भारत में फिलहाल Google Fiber सर्विस उपलब्ध नहीं है. इसके जरिए कंपनी यूएस के कस्टमर्स को सर्विस उपलब्ध करवाएगी. 

Advertisement

अमेरिका के बाकी ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स की स्पीड इतनी ज्यादा नहीं है. इसका फायदा सीधे तौर पर गूगल को मिलेगा. कंपनी की ओर से कहा गया है कि यूजर्स को अफोर्डेबल एक्सेस दिया जाएगा. आपको बता दें कि कंपनी अभी 1Gbps का प्लान ऑफर करती है. 

इसके लिए वो महीने का 70 डॉलर यानी लगभग 5700 रुपये चार्ज करती है. पिछले साल कंपनी ने 2/1Gbps डाउनलोड/अपलोड सर्विस को 100 डॉलर प्रति महीने के चार्ज पर लॉन्च किया था. इस प्लान के साथ कंपनी 1TB क्लाउड स्टोरेज भी देती है. 

लेकिन, अब कंपनी 100Gbps की स्पीड देने का प्लान बना रही है. इसके अलावा Google ने घोषणा की है कि वो टैक्सट-टू-स्पीच वॉयस और साउंड को बेहतर बना रहा है. कंपनी ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है. इससे गूगल एंड्रॉयड ऐप्स में ज्यादा नेचुरल और क्लीयर वॉयस ला रहा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि भारत में 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया गया है. इससे यूजर्स को फास्ट इंटरनेट के अलावा क्लियर वीडियो और वॉयस कॉल क्वालिटी भी मिलेगी. हालांकि, अभी एयरटेल ने इसे सेलेक्टेड शहरों में ही पेश किया है. आने वाले कुछ महीनों में इसे देश के ज्यादातर शहरों में पेश कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement