एक्शन-एडवेंचर बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire काफी पॉपुलर है. इसे इस साल गूगल ने प्ले स्टोर का Users’ Choice Game बताया है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. Garena समय-समय पर 14 डिजिट के कोड्स जारी करता रहता है.
ये को़ड्स वर्ड्स और नंबर के कॉम्बिनेशन होते हैं. हालांकि, Free Fire redemption codes खास सर्वर के लिए ही होते हैं. प्लेयर्स को इन कोड्स यूज करने पर फ्री रिवॉर्ड भी दिए जाते हैं. ये रिवॉर्ड्स को डेली बेसिस पर दिए जाते हैं.
इन कोड्स का यूज करके आप कई बेनिफिट्स को अनलॉक कर सकते हैं. इससे आपको कई रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स और कुछ स्टेप्स अनलॉक करने में मदद मिलेगी. Garena Free Fire रिडीम कोड को गेम की ऑफिशियल वेबसाइट garena.com/en से क्लेम किया जा सकता है.
यहां पर आपको 2 दिसंबर को मिलने वाले Garena Free Fire रिडीम कोड के बारे में बता रहे हैं.
FVNU EJD1 I4CG
FT8E RYHD KX93
F745 F6RY TGJH
FVKD IS87 VS33
F45T YU88 UY12
FGRT 5QAZ CFGJ
F45T YHJ9 OLSQ
FR43 F45Y JNBV
FCFG H567 GHJK
FR76 LO98 7YTG
FTG7 V6TQ 8USD
F9F8 F7YG FGHB
FRVG CHVB YUVI
FSAM SNDH FUIV
F8SW F763 YT4R
FHGB UI8V 7D6E
FRTU IG8V 7HGT
इन कोड्स का यूज करके यूजर्स डायमंड हैक, रॉयल वाउचर और दूसरे रिवॉर्ड्स को अनलॉक कर सकते हैं. ये कोई 2 दिसंबर के लिए ही वैलिड है. हालांकि, मैक्सिमम कोड रिडेम्पशन हो जाने पर ये कोड्स काम नहीं करेंगे.
कोड को रिडीम करने के लिए आपको https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा. इसके लिए आप यहां पर भी क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने Facebook, Google, Twitter या VK IDs से लॉगिन कर लें. इसके बाद रिडीम कोड को कॉपी करके टैक्सट बॉक्स में पेस्ट कर दें. इसके बाद इसे कन्फर्म कर दें. रिवॉर्ड इन-गेम मेल सेक्शन से कलेक्ट किया जा सकता है.
aajtak.in