Flipkart अब आपके घर तक दवाई भी पहुंचाएगा. इसके लिए कंपनी ने डिजिटल हेल्थकेयर मार्केट प्लेस प्लेटफॉर्म Flipkart Health+ लॉन्च किया है. इससे फ्लिपकार्ट अफोर्डेबल कीमत पर मेडिसिन उपलब्ध करवाएगा.
कंपनी ने दावा किया है कि नई Flipkart Health+ सर्विस से ओरिजिनल मेडिसिन और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स और सर्विस देशभर के लाखों कस्टमर्स तक पहुंचाई जाएगी. Flipkart Health+ लॉन्च के साथ Tata 1MG, Pharmeasy, Netmeds और दूसरे ऐप्स को कड़ी टक्कर देगा.
Flipkart Health+ भारत में 20,000 से ज्यादा पिनकोड पर उपलब्ध है. इसमें रिमोट लोकेशन भी शामिल हैं. मेडिसिन को अफोर्डेबल कीमत पर देशभर में पहुंचाने के लिए Flipkart ने Sastasundar.com हेल्थकेयर नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप की है.
Flipkart Health+ प्लेटफॉर्म पर 500 से ज्यादा इंडिपेंडेंट सेलर हैं जिनके पास रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के वैलिडिटेशन और मेडिसिन के एक्यूरेट डिसपेंशन का नेटवर्क है. कंपनी ने कहा है कि ये कई क्वालिटी चेक और वेरिफिकेशन प्रोटोकॉल को फॉलो करती है.
ये भी पढ़ें:- Google Maps में आया ये धमाकेदार फीचर! पैसे बचाने में मिलेगी मदद, टोल के बारे में दी जाएगी जानकारी
इससे कंपनी ओरिजिनल मेडिसिन और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को इंडिपेंडेंट सेलर को सीधे कस्टमर्स के घर तक पहुंचाएगी. आपको बता दें कि Flipkart मेन ऐप में Health+ को शामिल नहीं किया गया है. ये एक सेपरेट ऐप है.
Health+ को फिलहाल Google Play Store पर उपब्ध करवाया गया है. इसे जल्द iOS के लिए भी उपलब्ध करवाया जाएगा. कंपनी ने बताया कि कम इंटरनेट स्पीड में भी इस ऐप को एक्सेस किया जा सकता है. आपको बता दें कि कंपनी इसको लेकर काफी समय से काम कर रही है.
इसको लेकर पहले भी खबर आई थी अब जाकर इस फीचर को लॉन्च कर दिया गया है. इससे उनलोगों को काफी फायदा होगा जो घर बैठे दवाई मंगवाना चाहते हैं.
aajtak.in