Flipkart का झटका! इन यूजर्स के लिए सामान मंगवाना हुआ महंगा, देनी पड़ेगी फीस

Flipkart ने यूजर्स को झटका दिया है. अब इससे सामान मंगवाना महंगा हो गया है. इससे कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट करने पर आपको मामूली फी देनी होगी. हालांकि, ऑनलाइन पेमेंट करने वालों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. आसान भाषा में अब COD का ऑप्शन सेलेक्ट करना महंगा हो गया है.

Advertisement
Flipkart वसूल रहा है ज्यादा चार्ज Flipkart वसूल रहा है ज्यादा चार्ज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

ऑनलाइन कॉमर्स साइट Flipkart से सामान मंगवाना महंगा हो गया है. अगर आप Flipkart से प्रोडक्ट ऑर्डर करने के बाद कैश ऑन डिलीवरी (COD) का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपको एडिशन पैसे खर्च करने होंगे. 

Flipkart मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर दिखाया जा रहा है कि कंपनी इसके लिए 5 रुपये की मामूली फी लेगी. अभी फ्लिपकार्ट स्पेसिफिक प्राइस रेंज में आने वाले आइटम्स के लिए शिपिंग चार्ज लेता है. Flipkart Plus मार्क वाले प्रोडक्ट के लिए 40 रुपये की डिलीवरी फी लेता है अगर सामान की कीमत 500 रुपये से कम होती है. 

Advertisement

Flipkart वेब पेज के अनुसार, 500 रुपये से ऊपर वाले सामान के लिए कोई शिपिंग चार्ज नहीं लिया जाता है. हालांकि, रियल कॉस्ट सेलर के ऊपर डिपेंड करता है. खबर के अनुसार, कंपनी सभी कैश-ऑन-डिलीवरी वाले प्रोडक्ट्स पर 5 रुपये का चार्ज लगाएगी. 

ऑनलाइन पेमेंट करने पर नहीं लगेगा चार्ज

ये चार्ज सामान की वैल्यू पर डिपेंड नहीं करेगा. फ्लिपकार्ट के कैश-ऑन-डिलीवरी ऑप्शन को लेकर लिखा गया है कि ऑनलाइन पे करके आप इस फी से बच सकते हैं. हालांकि, Flipkart Plus सब्सक्राइबर्स के पास बिना डिलीवरी कॉस्ट दिए सामान खरीदने का ऑप्शन होता है. 

लेकिन, अब सभी बायर्स को कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन सेलेक्ट करने पर 5 रुपये की नॉमिनल फी देनी होगी. ये सभी यूजर्स के लिए जरूरी कर दिया गया है. कंपनी इस कदम से यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए मजबूर कर रही है. 

Advertisement

यानी कंपनी नहीं चाहती है कि लोग कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन का इस्तेमाल करें. जैसा की ऊपर बताया गया है कि COD पर लगने वाले फी से बचने के लिए आप कार्ड या दूसरे मैथड से पेमेंट कर सकते हैं. आपको बता दें कि ऐमेजॉन अभी भी कैश ऑन डिलीवरी के कोई चार्ज नहीं लेता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement