Flipkart Big Bachat Days Sale शुरू हो चुकी है, जो 7 जुलाई तक चलेगी. इस सेल के दौरान कई कैटेगरी का सामान सस्ते में मिल रहा है. सेल के लिए एक माइक्रो साइट तैयार की है, जिसमें लगभग सभी कैटेगरी को लिस्टेड किया है.
Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, मोबाइल असेसरीज, TWS, लैपटॉप, टीवी और AC आदि को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Flipkart की इस सेल के दौरान एक्स्ट्रा बेनेफिट्स के लिए बैंक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. HSBC, HDFC समेत कई बैंक है, जहां आप 10 पर्सेंट तक का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं. HSBC 2 हजार रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट देगा.
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro क्या अब तक का बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन फोन? देखें Review
Flipkart की इस सेल के दौरान सैमसंग, वीवो, वनप्लस, रेडमी समेत कई ब्रांड इस सेल में मौजूद हैं. इस सेल के दौरान अपना पसंदीदा फोन सस्ते में और आसानी से खरीदा जा सकता है.
Flipkart की इस सेल के दौरान यूजर्स काफी सस्ते में हैंडसेट को घर ले जा सकते हैं. इस सेल के दौरान Moto G34 5G को सभी ऑफर्स मिलाकर 9,999 रुपये तक में खरीदा जा सकता है . इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और Snapdragon 695 5G दिया है.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने एक बार फिर Apple को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास
Flipkart Big Bachat के दौरान कई स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया गया है. सेल के दौरान Moto Days और Apple Days को शामिल किया है, जहां से इन ब्रांड के हैंडसेट को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है.
Flipkart Big Bachat के दौरान होम एप्लाइसेंस और घरेलू आइटम को सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस सेल में कई इलेक्ट्रोनिक आइटम और स्मार्ट गैजेट को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस सेल में स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट पा सकते हैं.
aajtak.in