सावधान! कहीं आपको तो नहीं आया ये मैसेज, सेफ्टी के लिए लिंक स्कैनर करें यूज

CyberDost I4C ने एक नए तरह के स्कैम से लोगों को सावधान रहने को कहा है. साइबर स्कैमर्स लोगों को फेक मैसेज भेजते हैं, जिसमें वह डिलिवरी एड्रेस अपडेट करने को कहते हैं. इन फेक मैसेज में एक खतरनाक लिंक भी होता है, जो फेक वेबसाइट पर लेकर जाता है. जहां यूजर्स अपनी डिटेल्स और OTP आदि शेयर करते हैं. इसके बाद स्कैमर्स बैंक खाता खाली तक कर देते हैं.

Advertisement
Cyber fraud से बचाव के लिए फॉलों करें ये टिप्स. (Photo: AI Image) Cyber fraud से बचाव के लिए फॉलों करें ये टिप्स. (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

साइबर ठग भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीके तैयार करते हैं. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करने एजेंसी CyberDost I4C ने एक नए स्कैम से बारे में बताया है और उससे बचाव का तरीका भी बताया है. 

CyberDost I4C ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके बताया है कि स्कैमर्स फेक डिलिवरी मैसेज करके भी निशाना बना सकते हैं. इसमें वह एड्रेस अपडेट करने को कहेंगे, इसके बाद पूरा अकाउंट साफ कर सकते हैं. 

Advertisement

साइबर ठग के पास ढेरों ट्रिक्स 

साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग ट्रिक्स को फॉलो करते हैं. यहां तक कि फेक वेबसाइट तक तैयार कर लेते हैं, जो हू ब हू ओरिजनल वेबसाइट्स के जैसी लगती है. भोले-भाले लोग इसमें फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई तक गंवा देते हैं. 

CyberDost का पोस्ट 

CyberDost ने पोस्ट करके बताया है कि एड्रेस अपडेट के नाम पर मैसेज करते हैं. इसमें एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करने की वजह से बैंक खाता पूरा साफ हो सकता है. 

यह असल में एक फेक डिलिवरी स्कैम का मैसेज होता है, जो लोगों को ठगी का शिकार बनाने का एक नया तरीका है. CyberDost I4C ने बताया है कि अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचाना चाहिए और स्कैम्स की रिपोर्ट करने के लिए 1930 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google की बड़ी तैयारी, Cyber fraud से बचाएगा ये फीचर, फोन पर ऐसे करेगा काम

साइबर सेफ्टी के लिए फॉलों ये टिप्स 

साइबर स्कैमर्स से बचाव के लिए आज आपको कुछ खास सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इनको फॉलो करके आप खुद को साइबर ठगों से दूर रख सकते हैं. 

Link Scanner यूज करें 

साइबर ठगों से दूर रहने के लिए आप Link Scanner का यूज कर सकते हैं. इंटरनेट की दुनिया में कई फ्री टूल्स मौजूद हैं. इसमें वायरस टोटल, गूगल सेफ ब्राउजिंग और URLVoid जैसे नाम शामिल हैं. ये खतरनाक लिंक और फाइल्स आदि को स्कैन करते हैं और खतरनाक लिंक की भी जानकारी देते हैं. 

URL  चेक करें 

साइबर स्कैमर्स से दूर रहने के लिए जरूरी है कि आप URL पर क्लिक करने से पहले, उसको चेक कर लें. यहां आप URL को डोमेन को देख सकते हैं. उदाहरण के रूप में समझें तो Amazon पोर्टल पर एड्रेस अपडेट करने का मैसेज हो, लेकिन URL में Amazon का नाम यूज नहीं किया गया हो तो उसे आप संदेह कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud का नया तरीका, अब वॉयसमेल भेज रहे हैं हैकर्स, क्लिक करते ही फंस जाएंगे आप

Advertisement

पर्सनल डिटेल्स और OTP एंटर से बचें 

साइबर स्कैमर्स से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि आप पर्सनल डिटेल्स, बैंकिंग डिटेल्स और OTP आदि को एंटर करने से बचना चाहिए. अकाउंट को सेफ रखने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का यूज करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement