स्मार्ट होम टेक्नोलॉजीज होम एप्लाइसेंस कंपनी Dreame Technology ने इंडियन एक्ट्रेस कृति सनन को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है. बताते चलें कि वह पहली भारतीय ब्रांड एम्बेस्डर हैं, जिन्हें कंपनी ने चुना है. इस कदम से कंपनी भारत में अपनी प्रेजेंस को मजबूत करना चाहती है.
कृति सनन और Dreame Technology के बीच की गई इस पार्टनरशिप को लेकर कंपनी को कई बड़ी उम्मीदें हैं. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि कृति सनन को ब्रांड एम्बेस्डर बनाने के बाद उनको भारतीय बाजार में नई पहचान मिलेगी. इस पार्टनरशिप के तहत बाद ही कंपनी ने इंडियन पोर्टल पर कृति सनन के साथ एक फोटो भी लिस्टेड कर दी.
दरअसल, Dreame Technology द्वारा स्मार्ट लिविंग टेक्नोलॉजीज प्रोडक्ट को लेकर काम करती है और उसे लोगों तक पहुंचाते हैं. ये लोगों की डेली जरूरतों को पूरा करतें हैं और उनके एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाती है. कंपनी भारत में Robot Vacuums, Wet And Dry vacuums, Cordless stick vacuums और Grooming कैटेगरी में कई प्रोडक्ट सेल करती है.
यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ने किया सेल का ऐलान, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
कई क्लीनिंग प्रोडक्ट मौजूद
Dreame Technology के इंडियन पोर्टल पर कई क्लीनिंग प्रोडक्ट लिस्टेड हैं. इसमें Robot Vacuums, Wet And Dry vacuums, Cordless stick vacuums और Grooming कैटेगरी में कई प्रोडक्ट लिस्टेड हैं. ये प्रीमियम ब्रांड है तो इसके प्रोडक्ट देखने में बहुत ही स्टाइलिश नजर आते हैं.
Dreame Technology का भारत में मुकाबला Dyson ब्रांड से है, जो भारत में पहले से प्रीमियम कैटेगरी के क्लीनिंग और ग्रूमिंग प्रोडक्ट को सेल करता है. Dyson भी भारत में कई प्रोडक्ट को लॉन्च कर चुकी है.
aajtak.in