Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) अब एक नई टिकटिंग सर्विस पर काम कर रहा है और यह जल्द लॉन्च हो सकती है. नई सर्विस से यूजर्स फोन पर ही खुद का टिकट जनरेट कर पाएंगे. यह टिकट QR Code बेस्ड होगा.
एक नई फोन QR कोड बेस्ड टिकटिंग सर्विस की तकनीक पर काम कर रहा है. इस सर्विस के लॉन्चिंग के बाद पैसेंजर को टोकन के लिए लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. इसके लिए सिर्फ मोबाइल का इस्तेमाल करना होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ऐप्लीकेशन इस्तेमाल करने के लिए तैयार है और फाइनल स्टेज की टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे लॉन्च किया जाएगा. यह लॉन्चिंग इसी महीने के आखिर तक हो सकती है.
DMRC की तरफ से अभी इस टेक्नोलॉजी की इंटरनल टेस्टिंग हो रही है, जिसमें सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है. इस ट्रायल में टिकट जनरेट करना का पूरा प्रोसेस और बीच में आने वाले परेशानियों को चिन्हित किया जाता है. सभी टेस्टिंग पूरे होने के बाद इसे लॉन्च किया जाएगा.
नया QR code जनरेट करने के लिए यात्रियों को दिल्ली मेट्रो रेल ऐप का इस्तेमाल करना होगा. यह ऐप यूजर्स को पेमेंट करने के ढेरों ऑप्शन उपलब्ध कराएगा. एक बार पेमेंट होने के बाद ऐप में कोड जनरेट हो जाएगा.
मोबाइल पर जनरेट QR Code को फ्लैप डोर पर लगे स्कैनर से स्कैन कराना होगा. इसके बाद डोर ओपेन हो जाएंगे और यात्री आसानी से एंट्री और एग्जिट कर पाएंगे.
दिल्ली मेट्रो ने कुछ सप्ताह पहले ही वॉट्सऐप बेस्ड QR Code टिकटिंग सेवा की शुरुआत की. यह अभी सिर्फ एयरपोर्ट लाइन पर काम करती है. इसके लिए मेट्रो ने एक नंबर जारी किया, जिसे सेव करके वहां से QR कोड जनरेट कर सकते हैं. यह चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी को सपोर्ट करता है.
aajtak.in