फेक ऑफर के नाम पर चीनी हैकर कर रहे हैं भारतीय यूजर्स को टारगेट, सरकार ने जारी किया अलर्ट

CERT-In ने एक अलर्ट फिर से जारी किया है. इसमें कहा गया है कि यूजर्स का डेटा चीनी वेबसाइट्स चुरा रही हैं. इस वजह से भारतीय यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है. फेक ऑफर और सेल के नाम पर लोगों को टारगेट किया जा रहा है. जानिए इस स्कैम से कैसे रहें सेफ.

Advertisement
इसमें चीनी स्कैमर्स के हाथ होने की बात कही गई है इसमें चीनी स्कैमर्स के हाथ होने की बात कही गई है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

फेस्टिव सीजन चल रहा है. दिवाली आने वाली है. ऐसे में कई जगहों पर सेल शुरू हो जाती है. इसके साथ ही एक्टिव हो जाते हैं स्कैमर्स. अब एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं. ये भारतीय यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं. 

फेस्टिव सीजन में ये स्कैमर्स सेल ऑफर्स और डिस्काउंट के नाम पर यूजर का डेटा चुरा रहे हैं. इसको लेकर सरकारी एजेंसी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट में बताया गया है कि ज्यादातर चीनी डोमेन वाले वेबसाइट के जरिए यूजर्स के डेटा की चोरी की जा रही है. 

Advertisement

CERT-In का अलर्ट

इस बारे में भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने अलर्ट जारी किया है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने जो एडवाइजरी जारी की है उसमें बताया गया है कि यूजर्स फ्री गिफ्ट और ऑफर्स के चक्कर में ना पड़े. 

एडवाइजरी के अनुसार, कई ऐसे केस आए हैं जहां किसी ब्रांड के नाम पर कस्टमर्स के साथ फ्रॉड किया गया. कस्टमर्स फिशिंग अटैक या स्कैम का शिकार हो जाते हैं. आपको बता दें कि फिशिंग अटैक के लिए बड़े ब्रांड या बैंक की तरह दिखने वाली वेबसाइट बनाई जाती है. कस्टमर्स इन वेबसाइट्स को असली समझ कर अपनी सारी डिटेल्स इसमें भर देते हैं. 

बाद में ये जानकारी स्कैमर्स तक पहुंच जाती है. इन फेक फेस्टिव ऑफर्स को मैसेज या वॉट्सऐप चैट के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाता है. स्कैमर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज करके भी इन फेक ऑफर्स के जरिए यूजर्स को टारगेट करते हैं. इसमें कहा जाता है कि वो गिफ्ट और प्राइज जीतने के लिए एलिजिबल है. 

Advertisement

फिर उनसे कई पर्सनल जानकारी  मांगी जाती है. ये जानकारियां मिलने के बाद लिंक को बाकी दोस्तों के साथ भी शेयर करने के लिए कहा जाता है. इस तरह ये स्कैम वाले वेबसाइट का लिंक ज्यादातर लोगों तक पहुंच जाता है और कई लोग गिफ्ट के लालच में अपनी कई डिटेल्स भर देते हैं. 

ऐसे रहें सेफ:-

--ऐसे स्कैम से सेफ रहने के लिए आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए. 

--किसी भी वेबसाइट को ओपन करने पर URL जरूर चेक कर लें. 

--मैसेज या ईमेल में मिले गिफ्ट ऑफर्स के नाम पर मिले लिंक पर क्लिक ना करें. 

--किसी भी अनजान साइट पर पर्सनल या बैंकिंग डिटेल्स ना दें. 

--अनजान ऐप स्टोर या वेबसाइट से किसी ऐप को डाउनलोड ना करें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement