भूलकर भी न रखें ये 10 कॉमन पासवर्ड, सेकंड्स में हो जाएंगे क्रैक, देखें पूरी लिस्ट

साल 2022 के Common Password की लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें बताया गया है कि भारत में काफी लोग Bigbasket को पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. इसके अलाव भी दूसरे कॉमन पासवर्ड्स के बारे में बताया गया है. यहां पर आपको इसकी पूरी लिस्ट बता रहे हैं.

Advertisement
साल 2022 के कॉमन पासवर्ड की लिस्ट जारी कर दी गई है साल 2022 के कॉमन पासवर्ड की लिस्ट जारी कर दी गई है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

ऐसा लग रहा है कि साल 2022 में भी लोग पासवर्ड को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं है. इसका खुलासा एक नई रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग काफी आसानी से गेस किए जाने वाले पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. 

NordPass ने साल 2022 के सबसे ज्यादा कॉमन पासवर्ड की लिस्ट शेयर की है. इसमें भारत में 3.5 लाख लोग अपने पासवर्ड में password साइन अप करते समय इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 75 हजार से ज्यादा भारतीय पासवर्ड में BigBasket यूज कर रहे हैं. 

Advertisement

Top-10 कॉमन पासवर्ड

इस साल टॉप-10 कॉमन पासवर्ड में 123456, bigbasket, password, 12345678, 123456789, pass@123, 1234567890, anmol123, abcd1234 और googledummy शामिल हैं. इन पासवर्ड को हजारों लोग यूज करते हैं.

ये रिसर्च भारत के अलावा 30 और देशों में भी किए गए. रिपोर्ट में बताया गया कि guest, vip, 123456 जैसे पासवर्ड का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं. हर साल रिसर्चर इस पैटर्न को नोटिस करते हैं कि स्पोर्ट्स टीम, मूवी कैरेक्टर और फूड आइटम पासवर्ड लिस्ट में टॉप पर होते हैं. 

लोग इन कैटेगरी में पॉपुलर नाम का इस्तेमाल करते हैं. ये काफी वीक पासवर्ड होते हैं और हैकर्स का काम आसान हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी ऐसे वीक पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत बदल लें. यूजर्स को ज्यादा कॉम्बिनेशन वाले पासवर्ड यूज करने की सलाह दी जाती है. 

Advertisement

ऐसा पासवर्ड रखें

पासवर्ड को लंबा रखें और इसमें साइन, नंबर और अल्फाबेट्स का इस्तेमाल करें. ऐसे पासवर्ड को याद रखने में दिक्कत आती है. लेकिन, डेटा सेफ्टी के लिए ये जरूरी है. हर अकाउंट्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें. इससे हैकर्स के लिए पासवर्ड क्रैक करना आसान नहीं रहता है. 

इसके अलावा समय-समय पर पासवर्ड चेंज भी करते रहें. ज्यादा सिक्योरिटी के लिए आप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement