Blinkit पर सिर्फ 10 मिनट में मिलेगी Ambulance, कंपनी ने शुरू की नई सर्विस

Blinkit ने 10 मिनट Ambulance Service शुरू की है. इसके तहत फिलहाल गुरुग्राम में लोग ऐप से ही एंबुलेंस मंगवा सकेंगे. 2000 रुपये फ्लैट रेट पर बुक करने का ऑप्शन है. हालांकि इन एंबुलेंस में वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं होगा. कंपनी ने कहा है कि आने वाले टाइम में दूसरे शहरों में भी इसकी सर्विस बढ़ाई जाएगी.

Advertisement
Blinkit Ambulance Service Blinkit Ambulance Service

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म Blinkit ने एक बड़ा ऐलान किया है. अब यूजर्स Blinkit से Ambulance भी बुलवा सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि आज से ही गुरुग्राम में ये सर्विस शुरू की जा रही है.

Blinkit के मुताबिक़ आने वाले समय में इस सर्विस को ज्यादा जगहों पर शुरू करने का प्लान है. फिलहाल पांच एंबुलेंस गुरुग्राम के लिए शुरू कर दी गई हैं. जरूरत पड़ने पर लोग Blinkit ऐप से एंबुलेंस रिक्वेस्ट कर सकेंगे. 

Advertisement

Blinkit ऐप में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस बुक करने का ऑप्शन जोड़ा गया है. Blinkit हेड ने बताया है कि Ambulance में कौन कौन सी फैसिलिटीज दी जाएंगी. 

कंपनी द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि 2000 रुपये में एंबुलेंस बुलवाई जा सकती है. हालांकि इसमें वेंटिलेंटर सपोर्ट नहीं है. 

Blinkit की एंबुलेंस में एसेंशियल लाइफ सेविंग एक्विप्मेंट्स होंगे. इनमे ऑक्सीजन सिलिंडर्स, ऑटोमैटिक एक्स्टर्नल डीफिब्रिलेटर यानी AED, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और दूसरे इमरजेंसी मेडिसिन और इंजेक्शन शामिल हैं. 

हर एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, ऐसिस्टेंट और ट्रेन्ड ड्राइवर होंगे. कंपनी ने कहा है कि इस सर्विस से कंपनी प्रॉफिट नहीं कमाना चाहती है और इसलिए ही इसे अफोर्डेबल रखा गया है. आगे कंपनी इसमें निवेश भी करेगी. 

Blinkit के मुताबिक़ इस सर्विस को धीरे धीरे स्केल किया जाएगा, क्योंकि ये उनके लिए नई और इंपॉर्टेंट सर्विस है. दो साल के अंदर कंपनी का प्लान है कि इस सर्विस को हर बड़े शहरों में उपलब्ध करा दिया जाए. 

Advertisement

ग़ौरतलब है कि Blinkit ने एंबुलेंस सर्विस प्रोवाइड करने के लिए Red Health के साथ पार्टनर्शिप किया है. Red Health एंबुलेंस सर्विस है जो 24/7 एंबुलेंस प्रोवाइड कराती है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement