साल में एक बार आती Prime Day Sale, इस दिन से होगी शुरू, मिलेगी दमदार डील्स और डिस्काउंट

Amazon India ने Prime Day Sale का ऐलान कर दिया है. यह सेल साल में एक बार आती है. Amazon ने बताया है कि इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, मोबाइल असेसरीज और कई होम एप्लाइसेंस आदि को डिस्काउंट और दमदार डील्स के साथ लिस्टेड किया जाएगा. इस दौरान यूजर्स बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Prime Day Sale का हुआ ऐलान Prime Day Sale का हुआ ऐलान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

Amazon India ने अपनी लेटेस्ट अपकमिंग सेल का ऐलान किया है. इस सेल की शुरुआत 20 जुलाई को 12AM से होगी, जो 21 जुलाई तक चलेगी. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन से लेकर Smart TV तक को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. दो दिन तक चलने वाली इस सेल के दौरान कई दमदार डील्स, ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. 

Advertisement

इस सेल के दौरान लगभग सभी कैटेगरी का सामान लिस्टेड किया जाएगा. इसमें स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट गैजेट और मोबाइल असेसरीज को भी शामिल किया जाएगा. इसके अलावा होम एप्लाइसेंस, फर्नीचर और ब्यूटी प्रोडक्ट को भी शामिल किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि इस तरह की डील्स इससे पहले नहीं देखी होंगी. 

Prime Day Sale में मिलेगा बैंक ऑफर्स 

Amazon Prime Day Sale के दौरान 10 पर्सेंट तक का इंस्टेंड डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. यहां यूजर्स ICICI Bank Credit/Debit cards और SBI Credit Cards का इस्तेमाल करके इस डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. 

मिलेगा 55 पर्सेंट तक का डिस्काउंट ऑफर 

Amazon Prime Days Sale के दौरान कई स्मार्ट प्रोडक्ट पर 55 पर्सेंट तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकेगा. यह डील Alexa सपोर्ट के साथ आने वाले Echo smart speakers और  Fire TV sticks पर मिलेगी. इस सेल में Echo Show smart  भी सस्ते में मिलेगा, जो यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro क्या अब तक का बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन फोन? देखें Review

लेनी होगी प्राइस मेंबरशिप, इतनी है कीमत 

Amazon Prime Day Sale का फायदा सिर्फ उन कस्टमर को मिलेगा, जो प्राइम मेंबर्स होंगे. प्राइस मेंबर्स के तहत यूजर्स को Amazon India पर शॉपिंग के दौरान डिस्काउंट और डील्स का फायदा उठाया जा सकता है. इसके अलावा फास्ट डिलिवरी और Prime Video का एक्सेस मिलता है.Prime Video पर ढेरों ओरिजिनल वीडियो, वेबसीरीज और लेटेस्ट मूवीज देखी जा सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?

Prime Membership की कीमत 

Amazon की Prime membership को तीन कैटेगरी में डिवाइड किया है. इसका मंथली प्लान 299 रुपये का है. वहीं तीन महीने के प्लान की कीमत 599 रुपये है और एनुअल प्लान की कीमत 1499 रुपये है. कस्टमर इनमें से किसी भी प्लान की मेंबरशिप ले सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement