Amazon ने लॉन्च किया Bazaar, Meesho को देगा टक्कर, यहां मिलेगा सस्ता सामान

Amazon Bazaar भारत में लॉन्च हो गया है. Amazon ने इस प्लेटफॉर्म को खासतौर से अफोर्डेबल आइटम के लिए तैयार किया है, जहां नॉन ब्रांडेड आइटम को खरीदा जा सकेगा. इसकी टक्कर Meesho से होगी. पहले रिपोर्ट में दावा किया था कि यहां 600 रुपये से कम कीमत वाले प्रोडक्ट को लिस्टेड किया जाएगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Amazon लाया Bazaar. Amazon लाया Bazaar.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

Amazon ने भारतीय बाजार में अपना नया प्लेटफॉर्म Bazaar लॉन्च कर दिया है. यह अफोर्डेबल प्रोडक्ट के लिए स्पेशल स्टोर होगा. यहां कपड़े, बैग, होम एप्लाइसेंस, सस्ते गैजेट आदि को खरीदा जा सकेगा. इसका मुकाबाला ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho, Flipkart और Reliance के Ajio से होगा. Amazon Bazaar प्लेटफॉर्म लाइव हो चुका है. 

Amazon Bazaar पर नॉन ब्रांडेड कपड़े, होम एप्लाइंसेंस और अन्य लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट को लिस्टेड किया जाएगा, जिनकी कीमत काफी कम होगी. अभी इस सेगमेंट में Meesho की मजबूत पकड़ है और कंपनी मीशू को पछाड़कर इस सेगमेंट की किंग बनना चाहती है. Meesho ने कुछ ही समय में एक बड़ा यूजरबेस तैयार कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: iPhone और MacBook पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart-Amazon नहीं, यहां शुरू हुई सेल

यहां मिलेगा कई कैटेगरी का सस्ता सामान 

एक महीने पहले इस प्लेटफॉर्म की जानकारी सामने आई थी. जहां बताया गया था कि यह वर्टिकल नॉन ब्रांडेड आइटम के लिए तैयार किया है. इस प्लेटफॉर्म पर कपड़े, हैंडबैग, जूते, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस को लिस्टेड किया जाएगा. साथ ही यहां डेकोरेशन का भी सामान भी लिस्टेड किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 की पहली सेल, Amazon पर बंपर ऑफर, फ्री मिल रहे ईयरबड्स

आ रहा है Flipkart Shopsy 

Amazon Bazaar का मुकाबला आने वाले समय में Flipkart Shopsy से होगा. दरअसल, फ्लिपकार्ट भी Meesho को टक्कर देने के लिए एक अन्य प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है, जिसका नाम Flipkart Shopsy होगा. इस पर भी नॉन ब्रांडेड कपड़े, होम अप्लाइसेंस और अन्य असेसरीज को खरीदा जा सकेगा. हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग टाइम लाइन का खुलासा नहीं हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement