Amazfit GTR 2 (2022) भारत में लॉन्च, टच स्क्रीन के साथ Bluetooth Calling फीचर, जानिए कीमत

Amazfit GTR 2 Price In India: अमेजफिट ने भारत में अपनी नई वॉच लॉन्च कर दी है. वॉच AMOLED डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है. इसमें आपको कई मोड्स और फिटनेस ट्रैकिंग ऑप्शन मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
Amazfit GTR 2 Amazfit GTR 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • Amazfit GTR 2 में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलता है
  • इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो टच स्क्रीन है
  • वॉच 11 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है

Amazfit GTR 2 का नया वर्जन लॉन्च हो गया है. स्मार्टवॉच 11 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को 10 हजार रुपये से ज्यादा के बजट में लॉन्च किया है. वॉच एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट और अमेजफिट की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

कंपनी ने इसमें HD AMOLED टच स्क्रीन डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर दिए हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स. 

Advertisement

Amazfit GTR 2 New Version की कीमत 

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. यह डिवाइस सेल में 10,999 रुपये की कीमत पर मिलेगी. Amazfit GTR 2 (2022) एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 23 मई को उपलब्ध होगी. 

भले ही कंपनी इस वॉच को न्यू वर्जन कह रही हो, लेकिन इसमें नया कुछ भी नहीं है. साल 2020 में लॉन्च हुई Amazfit GTR 2 में वहीं फीचर मिलते हैं, जो नई वॉच में दिए गए हैं. हालांकि, पुरानी वॉच 12,999 रुपये के कीमत पर मिल रही है. 

क्या हैं फीचर्स? 

Amazfit GTR 2 (2022) में 1.39-inch का AMOLED टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो 3D Corning Gorilla कर्व्ड ग्लास के साथ आता है. इसमें एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग दी गई है, जिससे इस पर स्क्रैच नहीं पड़ते हैं. यह वॉच लेफ्ट और राइट दोनों ही हाथ में पहनी जा सकती है. इसमें रोटेबल कैटर मिलता है. डिवाइस 50 से ज्यादा वॉच फेस के साथ आता है. इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है. 

Advertisement

हार्ट रेट मॉनिटरिंग और बायो ट्रैकर 2 PPG ऑप्टिकल लेंस जैस फीचर्स वॉच में दिए गए हैं. वॉच ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करती है. इसमें स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और PAI हेल्थ असिस्टमेंट जैसे मिलते हैं. कंपनी की मानें तो इसमें 90 से ज्यादा इन-बिल्ट मोड्स हैं. यह 5ATM तक वाटरप्रूफ है. 

वॉच 3GB म्यूजिक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आती है. यानी इसे आप फोन से कनेक्ट किए बिना भी म्यूजिक सुन सकेंगे. इसका वजन 39 ग्राम है. इसमें 471mAh की बैटरी लगी है, जो कंपनी के मुताबिक 11 दिन तक चलेगी. स्मार्टवॉच Zepp OS पर काम करती है. इसे एंड्रॉयड 5 या iOS 10 और उससे ऊपर के डिवाइस के साथ यूज किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement