सलमान खान की शादी से लेकर कैटरीना कैफ की हाइट तक, लोगों ने Alexa से पूछे ऐसे सवाल

Alexa काफी पॉपुलर वर्चुअल असिस्टेंट है. भारत में काफी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. Amazon ने अब एक लिस्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि Alexa से लोगों ने सबसे ज्यादा क्या पूछा. भारतीय यूजर्स ने कुछ दिलचस्प और यूनिक सवाल भी पूछे. इसके अलावा सलमान खान को लेकर भी कई सवाल पूछे गए.

Advertisement
भारतीय यूजर्स ने कुछ दिलचस्प और यूनिक सवाल भी Alexa से पूछे भारतीय यूजर्स ने कुछ दिलचस्प और यूनिक सवाल भी Alexa से पूछे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

Amazon ने वर्चुअल असिस्टेंट Alexa से पूछे जाने वाले सवालों के बारे में बता दिया है. कंपनी साल 2022 में Alexa से पूछे जाने वाले सवालों के बारे में बताया है. कई भारतीयों को सलमान खान की लव लाइफ में काफी दिलचस्पी रहती है. इस वजह से इसको लेकर काफी पूछा गया. 

कंपनी ने जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 के बीच पूछे गए सवालों के बारे में बताया. इसमें बताया गया कि सलमान खान की गर्लफ्रेंड कौन है? सलमान खान की शादी कब होगी? सलमान खान कहां रहते हैं? जैसे कई सवाल भारतीयों ने पूछा. 

Advertisement

यूनिक सवाल से Alexa हैरान!

भारतीय यूजर्स ने कुछ दिलचस्प और यूनिक सवाल भी पूछे. लोगों ने Alexa से पूछा उसका मुंह कहां है. इसके अलावा --क्या तुम मेरा होमवर्क कर सकते हो? क्या तुम्हारे पति हैं? जैसे सवाल भी पूछे गए. Amazon India ने सबसे ज्यादा बार पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट को कई कैटेगरी में तैयार की गई है. 

जेनरल नॉलेज कैटेगरी में पूछे गए कई सवाल

जेनरल नॉलेज की बात करें तो Alexa से बुर्ज खलीफा से लेकर धरती पर सबसे लंबे व्यक्ति तक के सवाल पूछे गए. इसके अलावा ट्विटर के फाउंडर और श्रीलंका की भाषा को लेकर भी लोगों ने Alexa से पता किया. यूजर्स ने गोल्ड और बिटक्वाइन रेट की भी जानकारी ली. 

पॉपुलर पर्सनलिटी कैटेगरी में लोगों ने अलिया भट्ट की उम्र से लेकर अनुष्का शर्मा की बेबी तक का नाम पूछा. इसके अलावा MrBeast, Duggu के बारे में भी लोगों ने पूछा. लोगों ने कैटरीना कैफ की हाइट को लेकर भी जानकारी ली. 

Advertisement

रेसिपी में लोगों ने चिकेन करी और मसाला टी बनाने के बारे में पूछा. स्पोर्ट्स में कॉमनवेल्थ गेम्स, टी-20 वर्ल्ड पर औप फीफा वर्ल्ड कप इवेंट को लेकर भी लोगों ने सवाल पूछा. इसके अलावा लोगों ने कई यूनिक सवाल भी पूछे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement