स्ट्रेस रिलीज करना हो या फिट रहना, '11 नंबर की गाड़ी' यानी पैदल चलने के कई फायदे हैं. मगर बहुत से लोग पैदल चलने से कतराते हैं. क्या हो अगर पैदल चलना इतना आसान हो जाए कि आप एक बार पैर बढ़ाए और कदम आगे पहुंच जाएं. इससे तो बहुत से लोगों की कार या बाइक की जरूरत खत्म हो जाएगी? हम कार या बाइक क्यों इस्तेमाल करते हैं?
जाहिर सी बात है अपने सफर को आसान और इसमें लगने वाले वक्त को कम करने के लिए. अगर '11 नंबर की गाड़ी' ये दोनों काम करें, तो क्या आप पैदल चलना पसंद नहीं करेंगे?
हम ये सारी चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक ऐसा स्मार्ट जूता मार्केट में आया है, जो आपकी स्पीड को 250 परसेट बढ़ा देगा. यानी इस जूते को पहनते ही आप रोड पर सिर्फ चलेंगे नहीं बल्कि किसी गाड़ी की तरह भगाने लगेंगे.
जूते का नाम है Moonwalkers, जिसमें छोटे-छोटे पहिए लगे हैं. इसे Shift Robotics ने तैयार किया है. शायद आपको लगा रहा होगा कि हम स्केटिंग शूज की बात कर रहे हैं, पर ऐसा नहीं है.
कंपनी का कहना है कि ये बिलकुल नया प्रोडक्ट है, जिसे दूनिया का सबसे फास्ट शूज कहा जा सकता है. इसको यूजर्स अपने रेगुलर शूज या फ्लोटर्स के ऊपर पहन सकते हैं और उनके चलने की रफ्तार कई गुना बढ़ जाएगी.
इन स्मार्ट शूज में हिंज डिजाइन मिलता है, जो यूजर के नॉर्मल चलने के तरीके को नई रफ्तार प्रदान करते हैं. इसमें 8 पहिए लगे हैं, जिसकी मदद से आप उम्मीद से कई गुना ज्यादा तेज चल सकते हैं.
कंपनी ने इसका वीडियो भी जारी किया है, जिसे देखकर यह किसी साई-फाई मूवी का हिस्सा लगता है. कंपनी की मानें तो इसकी मदद से यूजर्स 11Kmph की रफ्तार से चल सकते हैं. इनकी एवरेज रेंज 10.5 किलोमीटर की है.
Moonwalkers के इन जूतों के लिए किसी रेगुलर शूज के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. इसकी शुरुआती कीमत 1099 डॉलर (लगभग 91,100 रुपये) है. फिलहाल कंपनी इसके लिए फंड इकट्ठा कर रही है. इन शूज में इलेक्ट्रिक ब्रेक भी लगे हैं. इन ब्रेक्स को पैरों की स्पेसिफिक मूव के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसमें आपको चार्जिंग पोर्ट और पावर बटन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
aajtak.in