Jio का शानदार ऑफर, इस प्लान के साथ मिलेंगे 4,500 रुपये के बेनिफिट्स, साथ में दूसरे कई फायदे

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio ने एक नए ऑफर की घोषणा की है. इससे यूजर्स को 4,500 रुपये तक का फायदा मिलेगा. इस बेनिफिट्स का फायदा Jio Fiber फेस्टिव बोनांजा ऑफर में उठाया जा सकता है. दो जियो फाइबर प्लान्स के साथ कंपनी ये शानदार ऑफर दे रही है.

Advertisement
Jio Jio

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

Reliance Jio ने फेस्टिव बोनांजा ऑफर की घोषणा कर दी है. इससे यूजर्स को 4,500 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा. हालांकि, ये ऑफर सभी के लिए नहीं है. ये ऑफर केवल Jio Fiber यूजर्स के लिए उपलब्ध है. 

आपको बता दें कि कंपनी का ये ऑफर 1 अक्टूबर से शुरू होकर 9 अक्टूबर तक ही चलेगा. Jio Fiber फेस्टिव बोनांजा ऑफर जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो चुकी है. यूजर्स इस ऑफर का फायदा दो प्लान्स के साथ ले सकते हैं. 

Advertisement

इस ऑफर का फायदा लेने के लिए Jio Fiber यूजर्स को 599 रुपये या 899 रुपये का प्लान लेना होगा. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. आपको बता दें कि ये दोनों जियो फाइबर प्लान्स नए नहीं हैं. 599 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान्स काफी लंबे समय से उपलब्ध है. 

ऑफर का फायदा लेने के लिए बायर्स को इन दोनों में से कोई एक प्लान के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना होगा. दोनों ही प्लान्स के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस, कॉलिंग बेनिफिट्स, फ्री OTT ,सब्सक्रिप्शन, फ्री शॉपिंग कूपन्स और दूसरे फायदे मिलते हैं. 

जियो फाइबर ऑफर

Jio Fiber का 599 रुपये वाला प्लान

इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 30Mbps डेटा स्पीड और 3.3TB मंथली डेटा बेनिफिट्स दिए जाते हैं. इसके साथ Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5 और 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान के साथ ऑन डिमांड टीवी सब्सक्रिप्शन 550+ TV चैनल्स एक्सेस के साथ मिलता है. 

Advertisement

ऑफर में यूजर्स को रिलायंस डिजिटल पर 1000 रुपये ऑफ, Myntra पर 1000 रुपये ऑफ, Ajio पर 1000 रुपये ऑफ और Ixigo पर 1500 रुपये ऑफ दिया जाएगा. 

Jio Fiber का 899 रुपये वाला प्लान

इस प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग, 100Mbps डेटा स्पीड दी जाती है. इस प्लान के बाकी बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसे ही हैं. ऑफर के दौरान यूजर्स को रिलायंस डिजिटल पर 500 रुपये ऑफ, Myntra पर 500 रुपये ऑफ, Ajio पर 1000 रुपये ऑफ और Ixigo पर 1500 रुपये ऑफ दिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement