सपने में नहीं सोचा होगा ऐसा कीबोर्ड, हाथ रखते ही मिल जाएंगे 17 अरब कॉर्ड कॉम्बिनेशन, जानिए कीमत

Charachorder Keyboard: आपने QWERTY कीबोर्ड से लेकर गेमिंग कीबोर्ड तक का नाम सुना होगा. मगर Charachorder Keyboard का नाम आपने के लिए नया हो सकता है. सुपर फास्ट टाइपिंग के लिए इस कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है. इस कीबोर्ड में आपको सिर्फ 18 बटन्स मिलेंगी. इन 18 बटन्स की मदद से आप सेकेंडों में बहुत कुछ टाइप कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस कीबोर्ड की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
Charachorder की-बोर्ड Charachorder की-बोर्ड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

इंटरनेट और डिजिटल हो चुकी इस दुनिया में कीबोर्ड्स अभी भी हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा हैं. चाहे आपको स्कूल या कॉलेज का असाइनमेंट लिखना हो या फिर ऑफिस का काम. कीबोर्ड सबसे जरूरी चीजों में से एक है. क्या हो अगर आपके हाथ सुपर फास्ट स्पीड वाला कीबोर्ड लग जाएगा. 

सुपर फास्ट इसलिए क्योंकि जिस कीबोर्ड की हम बात कर रहे हैं, उसकी स्पीड की आपने कल्पना भी नहीं की होगी. अभी तक आपसे कोई 30 वर्ड प्रति मिनट तो कोई 60 वर्ड प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड का दावा करता होगा. मगर Charachorder कीबोर्ड की मदद से आप सैकड़ों वर्ड्स हर मिनट टाइप कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की पूरी डिटेल. 

Advertisement

Charachorder Keyboard 

QWERTY कीबोर्ड, गेमिंग कीबोर्ड की तरह ही Charachorder कीबोर्ड आता है. यूनिक डिजाइन वाले इस कीबोर्ड की मदद से आप अल्ट्रा फास्ट स्पीड से टाइपिंग कर सकेंगे.

Charachorder Keyboard को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें आपको सुपर फास्ट टाइपिंग स्पीड के कई कॉम्बिनेशन मिलेंगे. कीबोर्ड में रॉक क्लाइम्ब होल्ड दिए गए हैं जो एक दूसरे से एलुमिनियम रॉड के जरिए कनेक्ट हैं.

दोनों ही होल्ड्स (हाथ रखने वाला एरिया) पर आपको 9 छोटी-छोटी जॉयस्टिक्स मिलेंगी. इसमें चार आपकी उंगलियों के लिए, तीन अंगूठे पर हैं. रिंग और मिडिल फिंगर के लिए दो एक्स्ट्रा बटन दी गई हैं, जो ऐरो और माउस कंट्रोल का काम करती हैं. 

कितनी है कीमत

ये बटन्स ऊपर और नीचे होने के बजाय किसी जॉयस्टिक की तरह डी-पैड डायरेक्शन में काम करती हैं. Charachorder कीबोर्ड के फाउंडर का दावा है कि इसमें आपको 300 से ज्यादा यूनिक इनपुट और 17 अरब कॉर्ड कॉम्बिनेशन मिलते हैं.

Advertisement

इन सभी का इस्तेमाल आप उंगली उठाए बिना कर सकते हैं. इसकी कीमत 24,100 रुपये है. भारत में आप इसके कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement