रोबॉट्स का बैंड, पियानो और ड्रम बजाता है. आप भी देखें

MWC2019: 5G सिर्फ मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, बल्कि इससे दूसरी कई चीजें अचीव की जा सकती हैं. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान ZTE ने ऐसा ही म्यूजिक बैंड पेश किया.

Advertisement
ZTE Robots (Photo: Munzir) ZTE Robots (Photo: Munzir)

मुन्ज़िर अहमद

  • बार्सिलोना,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

बार्सिलोना चार दिन तक चले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कई अलग अलग टेक्नॉलजी शोकेस की गई हैं. इस दौरान चीन की टेक कंपनी ZTE ने म्यूजिशियन रोबोट शोकेस किया. ये काफी दिलचस्प था और MWC19 में अट्रैक्शन का केंद्र बना रहा.

दो रोबोट हैं दोनों पियानों और ड्रम्स बजाते हैं. इस इंडस्ट्री रोबॉट्स को ZTE ने डिजाइन किया है. कंपनी ने इसके जरिए ये बताने की कोशिश की है कि कैसे 5G टेक्नॉलजी के जरिए अल्ट्राफास्ट नेटवर्क से हेवी मशीनरी यूज की जा सकती है. यहां तक की म्यूजिक इंडस्ट्री में भी रोबॉट्स का यूज किया जा सकता है.

Advertisement

रोबॉट्स के म्यूजिक परफॉर्मेंस 5G से कनेक्टेड हैं और यह 5G नेटवर्क पर ही काम करते हैं. इसमें रियल टाइम कंट्रोल है और यह मैन मशीन डांस का बेहतरीन नमूना है.

ये रोबॉट्स एक तरह से बैंड का काम कर सकते हैं. म्यूजिक खत्म होने के बाद ये रोबॉट्स लोगों का अभिवादन भी स्वीकार करते हैं. हालांकि यहां रोबॉट के सिर्फ हैंड्स थे जिन्हें माउंट करके रखा गया है. आपको बता दें कि यह प्रोडक्ट नहीं है और इसकी बिक्री भी नहीं होती है. इसे कंपनी ने इनोवेशन के तौर  पर दिखाया कि कैसे 5G से चीजें बदल सकती हैं.

MWC19 में ZTE  ने म्यूजिशियन रोबॉट्स के अलावा बॉडी स्कैनर भी शोकेस किया, जो आपको स्कैन करके आपका रेप्लिका तैयार करता है. ये पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. एक स्टैंड पर विंग्स लगे हैं और आपको इसके सामने खड़ा होना है. ये कुछ मिनट में आपी बॉडी को दूर से ही स्कैन कर लेता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement