Twitter बंद कर सकता है Retweet का ऑप्शन, सोशल मीडिया पर हैरेसमेंट रोकने की पहल

5 नवंबर को डेंटली डेविस ने एक ट्वीट कर इन संभावित बदलाव की ओर इशारा किया था. डेविस ने ट्वीट कर कहा था कि 2020 में वे कई बदलावों पर गौर करना चाहेंगे, जैसे कि एक यूजर अपने किसी खास ट्वीट को रिट्वीट करने का विकल्प बंद कर दे, एक यूजर को दूसरा यूजर उसकी समहति के बिना मेंशन न कर पाएं, इसके अलावा एक यूजर अपनी मर्जी से एक कन्वर्सेशन से बाहर हो सके.

Advertisement
नई पॉलिसी पर विचार कर रहा है ट्विटर (फोटो-IANS) नई पॉलिसी पर विचार कर रहा है ट्विटर (फोटो-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:25 AM IST

  • 2020 में ट्विटर ला सकता हे नये ऑप्शन
  • रिट्वीट बंद करने का होगा विकल्प
  • यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देने पर विचार
सोशल मीडिया के सबसे प्रभावशाली माध्यमों में शुमार ट्विटर अगले साल से ट्वीट और रिट्वीट के नियमों को बदलने पर विचार कर रहा है. ट्विटर के वाइस प्रेसिडेंट (डिजाइन ऐंड रिसर्च ) डेंटली डेविस ने कहा कि यूजर के एक्सपीरियंस को अच्छा बनाने और ट्विटर यूजर को ये विकल्प दे सकता है कि उसका ट्वीट रिट्वीट हो सकता है या नहीं. दरअसल ट्विटर सोशल मीडिया पर प्रोपगैंडा चलाने के लिए ट्वीट को वायरल किए जाने के खिलाफ नई पॉलिसी पर विचार कर रहा है.

Twitter ने किया बदलाव की ओर इशारा

Advertisement

5 नवंबर को डेंटली डेविस ने एक ट्वीट कर इन संभावित बदलाव की ओर इशारा किया था. डेविस ने ट्वीट कर कहा था कि 2020 में वे कई बदलावों पर गौर करना चाहेंगे, जैसे कि एक यूजर अपने किसी खास ट्वीट को रिट्वीट करने का विकल्प बंद कर दे, एक यूजर को दूसरा यूजर उसकी समहति के बिना मेंशन न कर पाएं, इसके अलावा एक यूजर अपनी मर्जी से एक कन्वर्सेशन से बाहर हो सके.

रिट्वीट बंद करने का होगा ऑप्शन

रिट्वीट बंद करने के ऑप्शन से यूजर के पास ज्यादा कंट्रोल होगा. मान लिया जाए कि किसी शख्स के एक ट्वीट पर बहुत ज्यादा निगेटिव फीडबैक आ रहा है और वो ट्वीट जरूरत से ज्यादा रिट्वीट किया जा रहा है, तो ऐसे मौके पर उस ट्वीट का रिट्वीट बंद कर उसे और भी वायरल होने से रोका जा सकेगा.

Advertisement

एजेंडा वार का हथियार बना ट्विटर

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर देश और दुनिया की राजनीति में एजेंडा वार का हथियार बन गया है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल राजनीतिक और धार्मिक हित के लिए किया जा रहा है. इस हालत में ट्विटर अपने यूजर को अपने ट्वीट्स पर ज्यादा नियंत्रण देना चाहता है, ताकि उसकी मर्जी के बिना उसके ट्वीट को एजेंडे में न घसीटा जा सके.

ट्विटर वीपी डेंटली ने कहा कि नये बदलावों के बाद एक यूजर को दूसरे को मेंशन करने के लिए पहले उसकी सहमति लेनी पड़ेगी. इसके अलावा यूजर के पास विकल्प होगा कि वो अपने ट्वीट को किसी खास हैशटेग, इंटरेस्ट से जोड़कर ट्ववीट करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement