Twitter ने किया बदलाव की ओर इशारा
5 नवंबर को डेंटली डेविस ने एक ट्वीट कर इन संभावित बदलाव की ओर इशारा किया था. डेविस ने ट्वीट कर कहा था कि 2020 में वे कई बदलावों पर गौर करना चाहेंगे, जैसे कि एक यूजर अपने किसी खास ट्वीट को रिट्वीट करने का विकल्प बंद कर दे, एक यूजर को दूसरा यूजर उसकी समहति के बिना मेंशन न कर पाएं, इसके अलावा एक यूजर अपनी मर्जी से एक कन्वर्सेशन से बाहर हो सके.
रिट्वीट बंद करने का होगा ऑप्शन
रिट्वीट बंद करने के ऑप्शन से यूजर के पास ज्यादा कंट्रोल होगा. मान लिया जाए कि किसी शख्स के एक ट्वीट पर बहुत ज्यादा निगेटिव फीडबैक आ रहा है और वो ट्वीट जरूरत से ज्यादा रिट्वीट किया जा रहा है, तो ऐसे मौके पर उस ट्वीट का रिट्वीट बंद कर उसे और भी वायरल होने से रोका जा सकेगा.
एजेंडा वार का हथियार बना ट्विटर
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर देश और दुनिया की राजनीति में एजेंडा वार का हथियार बन गया है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल राजनीतिक और धार्मिक हित के लिए किया जा रहा है. इस हालत में ट्विटर अपने यूजर को अपने ट्वीट्स पर ज्यादा नियंत्रण देना चाहता है, ताकि उसकी मर्जी के बिना उसके ट्वीट को एजेंडे में न घसीटा जा सके.
ट्विटर वीपी डेंटली ने कहा कि नये बदलावों के बाद एक यूजर को दूसरे को मेंशन करने के लिए पहले उसकी सहमति लेनी पड़ेगी. इसके अलावा यूजर के पास विकल्प होगा कि वो अपने ट्वीट को किसी खास हैशटेग, इंटरेस्ट से जोड़कर ट्ववीट करे.
aajtak.in