Twitter कंपनी से एक और इस्तीफा, अब विज्ञापन और सेल्स विभाग की चीफ ने छोड़ी नौकरी

टेस्ला के CEO एलन मस्क के Twitter का नया मालिक बनने के बाद कंपनी में उथल-पुथल मची हुई है. अब Twitter के विज्ञापन और सेल्स विभाग की प्रमुख सारा पर्सनेट ने भी कंपनी से अपना संबंध खत्म कर लिया है. मंगलवार को सारा ने ट्वीट कर बताया कि वो पिछले हफ्ते ही इस्तीफा दे चुकी हैं.

Advertisement
एलन मस्क/सारा पर्सनेट (File Photo) एलन मस्क/सारा पर्सनेट (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

टेस्ला के CEO एलन मस्क के Twitter का नया मालिक बनने के बाद कंपनी में उथल-पुथल मची हुई है. अब Twitter के विज्ञापन और सेल्स विभाग की प्रमुख सारा पर्सनेट ने भी कंपनी से अपना संबंध खत्म कर लिया है. मंगलवार को सारा ने ट्वीट कर बताया कि वो पिछले हफ्ते ही इस्तीफा दे चुकी हैं.

सारा ने अपने इस्तीफे की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि एलन मस्क जब से माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के नए मालिक बने हैं, विज्ञापनदाताओं में अनिश्चितता बढ़ गई है. वह समझ नहीं पा रहे हैं कि कंपनी में अब क्या बदलाव हो सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि एलन मस्क ने Twitter की कमान संभालने के बाद ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया था. मस्क के इस फैसले के बाद ही सारा ने भी कंपनी छोड़ने का फैसला किया. सारा Twitter में चीफ कस्टमर अधिकारी भी थीं.

एलन मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली थी. इसके बाद वो एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले चुके हैं. एक दिन पहले ही 31 अक्टूबर को उन्होंने कंपनी के सभी बोर्ड डायरेक्टर्स को हटा दिया था. इसके बाद अब मस्क कंपनी के इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने जिन डायरेक्टर्स को हटाया था, उनमें मार्था लेन फॉक्स, ओमिड कोर्डेस्टानी, डेविड रोसेनब्लैट, पैट्रिक पिचेट, एगॉन डरबन, फी-फी ली और मिमी अलेमायेहौ शामिल हैं.

Advertisement

इस तरह पूरी हुई Twitter Deal

> ट्विटर डील की शुरुआत इस साल अप्रैल में हुई थी. 4 अप्रैल को एलॉन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके साथ ही वो कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए. मस्क की हिस्सेदारी को देखते हुए कंपनी ने उन्हें बोर्ड मेंबर में शामिल होने के लिए इनवाइट किया था.

> मस्क ने बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया. बाद में उन्होंने 54.2 डॉलर प्रति शेयर के भाव से 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया. शुरुआत में कंपनी ने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद शेयरहोल्डर इस डील के लिए तैयार हो गए.

> मई महीने में Twitter ने अपनी फाइलिंग में बताया कि प्लेटफॉर्म पर बॉट्स की संख्या सिर्फ 5 परसेंट है. इस पर ही मस्क और पराग अग्रवाल के बीच विवाद शुरू हुआ. 13 मई को मस्क ने डील को होल्ड कर दिया.

> 16 मई को मस्क और पराग अग्रवाल के बीच बॉट अकाउंट्स को लेकर बहस हुई. इसके बाद 17 मई को मस्क ने डील होल्ड करने की धमकी दी. 8 जुलाई को मस्क डील के पीछे हट गए. 12 जुलाई को ट्विटर ने मस्क पर केस किया.

Advertisement

> इसके बाद कुछ दिनों तक मस्क और ट्विटर के बीच चूहे बिल्ली का खेल चलता रहा. 4 अक्टूबर को मस्क ने यू-टर्न लेते हुए एक बार फिर डील को पूरा करने का ऑफर दिया. 27 अक्टूबर को डील फाइनल कर ली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement