टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर पर हर चीज स्मार्ट होती जा रही है. पहले फोन स्मार्ट हुए, फिर स्पीकर और ना जानें घर समेत क्या-क्या चीजें स्मार्ट हो गईं. इसी चलन के साथ टाइटन ने भी अपने वॉलेट को स्मार्ट किया और टाइटन राडार नाम से एक वॉलेट उतारा. अगर आप वॉलेट इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते होंगे कि अपना वॉलेट खो देना कितना दर्दभरा होता है. क्योंकि आप इसमें कई तरह कार्ड, कैश और डॉक्यूमेंट्स रखते हैं. इसी परेशानी से बचाने के लिए टाइटन ने अपने वॉलेट को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ उतारा जो फोन से कनेक्ट होकर आपको वॉलेट के दूर जाते ही अलर्ट करने लगता है. हमने इस वॉलेट को यूज किया है और अब हम आपको इसका रिव्यू बताने जा रहे हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 2,995 रुपये रखी है. यहां जानने की कोशिश करते हैं क्या ये वॉलेट पैसा वसूल है.
डिजाइन:
डिजाइन की बात करें तो हमने जो रिव्यू के लिए यूनिट यूज किया है वो ब्लैक कलर वाला है. इसके और भी कलर आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. ये एक प्योर लेदर का बना हुआ वॉलेट है. यानी इसे आप लंबे समय तक यूज कर पाएंगे. इसकी फिनिशिंग और फैब्रिक काफी ड्यूरेबल है साथ ही यहां स्टिचिंग भी काफी बारीकी से की गई है. यहां आपको कार्ड और कैश स्टोर करने के लिए काफी सेपेरेशन देखने को मिलेंगे. राइट साइड में बने पॉकेट में ही ब्लूटूथ चिप को जगह दी गई है. जो साइज छोटा है मगर 5 रुपये के पुराने सिक्के जितना मोटा है. ऐसे में उसके होने से आपको परेशानी महसूस नहीं होगी.
कनेक्टिविटी एंड फीचर्स:
टाइटन राडार एक ब्लूटूथ स्मार्ट वॉलेट है, जिसे कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ की जरूरत होती है. इसे कनेक्ट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Titan Radar ब्लूटूथ वॉलेट का ऐप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद ऐप में अपनी सारी डिटेल्स डालनी होगी. वॉलेट को कनेक्ट के लिए आपको वॉलेट के इनर पॉकेट में मौजूद चिप को निकालना होगा. फिर इसके कैप को रिमूव करना होगा. यहां आपको बैटरी के ऊपर एक रैप नजर आएगा, उसे हटाना होगा. इसके बाद ऐप से वॉलेट को सर्च करना होगा. इसके बाद आपको वॉलेट पेयर हो जाएगा.
ये वॉलेट जैसे ही आप रेंज से बाहर जाएंगे तो आपको रिंग अलर्ट देगा. ये वॉलेट आपको फोन पर ऐप पर ही आखिरी डिस्कनेक्टेड लोकेशन GPS पोजिशन डिस्प्ले करेगा. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. ये लो पावर कन्ज्यूम करता है. वॉलेट से फोन को करने के लिए iPhone में कम से कम ios 9.3 OS और एंड्रॉयड में कम से कम 4.4 किटकैट OS का सपोर्ट जरूरी है.
परफॉर्मेंस:
टाइटन राडार वॉलेट में एक बटन बैटरी के साथ BLE (लो एनर्जी ब्लूटूथ) चिपसेट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि सिंगल बैटरी से टाइटन राडार को 6 महीने तक चलाया जा सकता है. जाहिर तौर पर हमने रिव्यू के दौरान इतना समय नहीं लिया है तो इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. बहरहाल बैटरी खत्म हो जाने के बाद इसे रिप्लेस करना बेहद आसान है.
यूज करने के लिए फोन का ब्लूटूथ ऑन करें और ऐप से वॉलेट को पेयर कर लें. ऐप ऑटोमैटिकली वॉलेट को डिटेक्ट कर लेगा. परफॉर्मेंस की बात करें तो मुझे निजी तौर पर रिव्यू के दौरान ऐसा लगा कि वॉलेट रेंज से बाहर जाते ही रिंग अलर्ट जरूर करता है. लेकिन वापस रेंज में आने के बाद इसमें ऑटो कनेक्टिविटी का फीचर नहीं है. ऐसे में एक बार रेंज से बाहर जाने के बाद आपको याद से इसे रिकनेक्ट करना होगा. इसके अलावा अच्छी बात ये है कि इसमें आखिरी डिस्कनेक्ट लोकेशन का GPS पोजिशन मिलता है और आप यहीं एक क्लिक पर मैप ऐक्सेस कर सकते हैं.
ऑटो कनेक्टिविटी की समस्या के अलावा इसमें एक समस्या ये भी है कि इसे एक बार डिस्कनेक्ट होने के बाद हमें दोबारा कनेक्ट करने पर इरर नजर आया. साथ ही इसमें केवल 30 feet तक की ही रेंज दी गई है इसे बढ़ाया जा सकता था.
फैसला:
हमें रिव्यू के दौरान कनेक्टिविटी को लेकर कभी-कभी समस्या आई और ऑटो कनेक्टिविटी फीचर का ना होना इसकी एक निगेटिव बात है. बाकी ये वॉलेट हर मामले में अच्छा है. ऐसे में यदि आप अपना वॉलेट खोने से डरते हैं तो टाइटन के इस ब्लूटूथ वॉलेट में पैसे लगा सकते हैं.
रेटिंग: 3.5/5
साकेत सिंह बघेल