Tata Sky ने अपने इन प्लान्स में किया बदलाव, जानें क्या कुछ बदला

टाटा स्काई ने अपने चुनिंदा पैक्स में बदलाव किया है. ये प्लान्स खासतौर पर रीजनल चैनल पैक्स हैं. इन प्लान्स में कीमतों के अलावा चैनल की संख्या में भी बदलाव किया गया है. 

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

इस साल की शुरुआत में ट्राई के नए नियमों के हिसाब से DTH और केबल ऑपरेटर्स ने अपने चैनल पैक्स और कीमतों में बदलाव किया था. ट्राई के नए नियमों के मुताबिक यूजर्स को अपनी पसंद के हिसाब से एक-एक चैनल या ब्रॉडकॉस्टर चैनल पैक्स को सेलेक्ट करना है. अब टाटा स्काई ने अपने पैक्स में बदलाव किया है. ये बदलाव ना केवल कीमतों को लेकर किया गया है, बल्कि कुछ चैनलों को हटाया भी गया है और जोड़ा भी गया है.

Advertisement

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, हालिया बदलाव रीजनल पैक्स में किया गया है, क्योंकि इसे खासतौर किसी खास लैंग्वेज के लिए तैयार किया गया है. उदाहरण के तौर पर बात करें तो पहले गुजराती रीजनल पैक में चार चैनल मिलते थे, वहीं अब इस चैनल में पांच चैनल दिए जा रहे हैं. वहीं इसकी प्रति महीने कीमत 7 रुपये थी, जोकि बढ़कर अब 8.49 रुपये हो गई है.

इसी तरह तमिल फैमिली स्पोर्ट्स की पहले कीमत 267 रुपये थी, जोकि अब घटकर 254.27 रुपये हो गई है. कीमतों में कटौती के अलावा अब इसमें कुल 77 चैनल मिलेंगे, जबकि पहले इसमें 76 चैनल मिलते थे. तेलुगु फैमिली स्पोट्स की कीमत पहले 285 रुपये थी, जोकि अब घटकर 282 रुपये हो गई है. यहां भी कीमतों में कटौती भी की गई है और अब एक चैनल एक्सट्रा भी मिलेगा. इसमें अब कुल 77 चैनल मिलेगा.

Advertisement

दूसरे पैक्स जैसे कन्नड़ फैमिली स्पोर्ट्स HD, मलयालम फैमिली स्पोर्ट्स HD, हिंदी स्टार्टर, हिंदी स्टार्टर HD, कन्नड़ स्मार्ट प्लान और ऐसे कई प्लान्स में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं.

बताते चलें हाल ही में टाटा स्काई ने अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत भी 400 रुपये तक कम की थी. SD सेट-टॉप बॉक्स अब 1,600 रुपये में उपलब्ध है, वहीं HD टाटा स्काई सेट-टॉप बॉक्स ग्राहकों को 1,800 रुपये में उपलब्ध होगा. साथ ही एक नई स्ट्रीमिंग सर्विस टाटा स्काई बिंज को भी लॉन्च किया गया है. ये टाटा स्काई DTH सब्सक्राइबर्स के लिए ऐड-ऑन है.   

टाटा स्काई बिंज उन लोगों के लिए यूनिक एडिशन है जो स्ट्रीमिंग सर्विस का भी अनुभव करना चाहते हैं. इस सर्विस के जरिए टाटा स्काई यूजर्स OTT स्ट्रीमिंग सर्विसेज जैसे-हॉटस्टार, सन NXT और हंगामा प्ले से वीडियो कंटेंट ऐक्सेस कर पाएंगे. इसके लिए प्रति महीने 249 रुपये का भुगतान करना होगा. फायर टीवी स्टिक- टाटा स्काई एडिशन को पेश करने के लिए टाटा स्काई ने ऐमेजॉन इंडिया से साझेदारी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement