भारतीय बाजार में वायरलेस हेडफोन्स की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. लोग अब वायर्ड हेडफोन्स की तुलना में वायरलेस हेडफोन लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लेकिन बजट में अच्छी साउंड क्वालिटी वाला वायरलेस हेडफोन मिलना आसान नहीं होता है. इस बीच बाजार में पॉपुलर ऑडियो ब्रांड Skullcandy ने अपने Jib+ वायरलेस हेडफोन को हाल ही में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी है. हालांकि अभी Amazon पर इसकी बिक्री 2,070 रुपये में हो रही है. हमने इस हेडफोन को काफी दिनों तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं.
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी:
ये हेडफोन पूरी तरह से रबर का बना हुआ है. इसका नेक बैंड वाला पार्ट जरा सा चौड़ा है. लेकिन इसका ओवरऑल स्ट्रक्चर दूसरे नेकबैंड की तुलना में काफी अलग है. इसका बटन वाला पार्ट प्लास्टिक है. बाकी ईयरबड्स को सिंपल रखा गया है. यहां एक्सट्रा ग्रिप के एक्सटरनल फ्लैप दिया गया है. इससे ग्रिप तो ठीक बैठ जाती है, लेकिन ईयरबड्स बेहतर तरीके कानों के अंदर नहीं जा पाते. इसकी वजह से साउंड क्वालिटी पर असर पड़ता है. ऐसे में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए मेरी तरफ से सुझाव है कि इस फ्लैप को हटा दे. ओवरऑल इसका लुक इंप्रेसिव नहीं है. आप इसे कैरी करने में काफी परेशान होंगे, क्योंकि इसका नैकबैंड वाला पार्ट भी सीधे वायर जैसा है, ऐसे में एडजस्टमेंट में काफी परेशानी होती है. इसके अलावा वायर काफी लंबा है और ईयरबड्स को जोड़कर रखने के लिए मैग्नेट भी नहीं दिया गया है. मैग्नेट नहीं होने की वजह से ईयरबड्स अलग-अलग रहते हैं और इन्हें हैंडल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. चूंकि मैग्नेट नहीं है इसलिए मैग्नेट स्विच की बात ही यहां रहने देते हैं. हालांकि एक अच्छी बात ये है कि ये नेक में कैरी करने के लिए हेवी नहीं है.
बटन्स की बात करें तो लेफ्ट साइड के वायर में ही इसे इन-लाइन किया गया है. यहां तीन बटन्स दिए गए हैं. दो वॉल्यूम रॉकर्स के अलावा बीच में एक मल्टी बटन है. इसे तीन सेकेंड तक दबाकर रखने से ये ऑन/ऑफ होता है. साथ ही मल्टी बटन से ही कॉल रिसीव और कट किया जा सकता है. वहीं ऑन करने के साथ ही 5 सेकेंड तक दबाकर रखने से ये ब्लूटूथ पेयरिंग के लिए रेडी होता है. यहां LED दिया गया है जो ब्लिंक करने लगता है. साथ ही यहां चार्जिंग के लिए यहां माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है. इस हेडफोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 का उपयोग किया गया है. ऐसे में यहां फास्ट कनेक्टिविटी मिलती है. इसके अलावा यहां मल्टी बटन से वर्चुअल असिस्टेंट को भी ऐक्टिवेट किया जा सकता है.
वॉल्यूम रॉकर्स की बात करें तो + साइन से वॉल्यूम अप होता है और - साइन से वॉल्यूम डाउन होता है और इन्हें 2 सेकेंड तक दबा कर रखने से ट्रैक को प्रीवियस और नेक्स्ट किया जा सकता है.
परफॉर्मेंस:
हम यहां परफॉर्मेंस में ऑडियो आउटपुट, कॉलिंग और बैटरी की बात करेंगे. सबसे पहले बात करतें हैं ऑडियो आउटपुट की तो आपको बता दें यहां कंपनी ने 9mm ड्राइवर्स को इस्तेमाल किया है. ओवरऑल ऑडियो क्वालिटी काफी बैलेंस्ड है. हमने क्लासिकल, साइकेडेलिक रॉक, जैज, रॉक, डबस्टेप, EDM, BDM, मेटल, ट्रांस और फोक जैसे कई जॉनर्स के साथ यूज किया है और सारे जॉनर्स इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है. High, Mids और Lows सारे नोट्स क्लियर हैं. हालांकि बेस में थोड़ा पंच मिसिंग है और सब बेस थोड़ा और बेहतर हो सकता था. फिर भी कीमत के लिहाज से इसे नजर अंदाज किया जा सकता है. कुलमिलाकर ट्यूनिंग काफी अच्छी है.
बैटरी की बात करें तो कंपनी ने 6 घंटे का दावा किया है और कंपनी का दावा यहां सही ठहरता है. माइक्रोफोन की बात करें तो ये कॉलिंग के लिए भी बेहतर है. लेकिन भीड़भाड़ वाली जगहों पर इसे यूज करने में आप परेशान हो सकते हैं, क्योंकि यहां पैसिव नॉयस कैंसेलेशन भी नहीं है.
फैसला:
अब सवाल ये है कि क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? तो जवाब ये है कि अगर आप बजट में बेहतर ऑडियो क्वालिटी चाहते हैं तो इसमें पैसा लगा सकते हैं. बाकी लुक और डिजाइन के मामले में ये थोड़ा फीका है. स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए भी इसे खरीदना शायद बेहतर नहीं होगा.
आज तक टेक रेटिंग- 7/10
साकेत सिंह बघेल