Amazon और Flipkart से मुकाबले में लॉन्च हुआ Paytm First

Paytm First launched पेटीएम ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन-बेस्ड रिवॉर्ड और लॉयल्टी प्रोग्राम Paytm First को लॉन्च किया है. जानें खास बातें. 

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

लीडिंग मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन-बेस्ड रिवॉर्ड और लॉयल्टी प्रोग्राम Paytm First को लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम के तहत फूड, ट्रैवल और इंटरटेनमेंट जैसे कैटेगरी में ग्राहकों को फायदा मिलेगा. इसका मुकाबला  Amazon Prime और Flipkart Plus जैसी सेवाओं से है.

Paytm First सब्सक्रिप्शन चार्ज

पेटीएम फर्स्ट सब्सक्रिप्शन की कीमत एक साल के लिए 750 रुपये है. यहां पहले 1,500 सब्सक्राइबर्स को 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस तरह एक साल की कीमत 650 रुपये हो जाएगी. हालांकि ये कैशबैक ऑफर सीमित समय के लिए दिया जा रहा है. 

Advertisement

कंपनी ने प्रेस स्टेटमेंट में कहा, 'हम अपने यूजर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बेस्ड रिवॉर्ड और लॉयल्टी प्रोग्राम पेटीएम फर्स्ट लॉन्च करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. यहां हम अपने नियमित ऑफर्स से भी ज्यादा लाभ दे रहे हैं.'

पेटीएम फर्स्ट प्रोग्राम

इस प्रोग्राम के तहत पेटीएम की ओर से 12000 रुपये का बेनिफिट दिया जाएगा. इसमें जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप, एनुअल गाना मेंबरशिप, एनुअल सोनी लिव मेंबरशिप, ViU प्रीमियम, इरोज नाउ एनुअल मेंबरशिप, 6,000 रुपये तक उबर बेनिफिट, 2,400 रुपये तक, उबर ईट्स बेनिफिट शामिल हैं.

इसके अलावा ग्राहकों को 1,500 रुपये से ज्यादा कैशबैक भी मिलेगा, इसमें हर महीने मूवी टिकट बुकिंग पर 100 रुपये कैशबैक भी शामिल रहेगा. साथ ही पेटीएम मॉल पर शॉपिंग के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर भी मिलेगा, जिसमें जल्द डिलीवरी और 24x7 कस्टमर केयर ऐक्सेस जैसी सुविधाएं मिलेंगी. पेटीएम फर्स्ट एंड्रॉयड और ios पर उपलब्ध करा दिया गया है. 

Advertisement

पेटीएम के सीनियर VP दीपक एबोट ने कहा कि, हम शुरुआती दौर में लीडिंग प्लेयर्स से साझेदारी कर खुश हैं. हम आगे भी इस पेटीएम फर्स्ट प्रोग्राम के तहत अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए इसका विस्तार करते रहेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement