Xiaomi का नया ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

शाओमी ने चीन में अपने नए ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च किया है. जानें इसमें क्या कुछ है खास.

Advertisement
Mi Outdoor Bluetooth Speaker Mi Outdoor Bluetooth Speaker

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

  • मी आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर IP55 सर्टिफाइड है
  • इस ब्लूटूथ स्पीकर में 52mm ड्राइवर्स दिए गए हैं
Mi 9 Pro 5G, Mi TV Pro 8K और Mi Mix Alpha 5G की लॉन्चिंग के बाद Xiaomi ने अपने Mi Outdoor ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च कर दिया है. इस सिलिंड्रिकल ब्लूटूथ स्पीकर को IP55 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट, ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट और चार्जिंग के लिए एक USB टाइप-C पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी

ने दावा कि है कि इसे 8 घंटे तक चलाया जा सकेगा और इसमें 52mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसके मेन चेसिस में फैब्रिक और सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. इससे ये लाइट और रग्ड दोनों ही है.

Advertisement

Mi Outdoor Bluetooth Speaker की कीमत चीन में CNY 199 (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है और इसे सिंगल ब्लैक कलर मॉडल में लिस्ट किया गया है. चीन में इस स्पीकर की सेल आज से ही शुरू की जा रही है. मी आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर में पिल शेप वाला सिलिंड्रिकल डिजाइन दिया गया है और इसकी बैटरी 2,600mAh की है.

कंपनी का दावा है कि इससे 8 घंटों तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक चलाया जा सकता है. साथ ही इसमें वन-बटन हैंड्स-फ्री कॉलिंग फीचर दिया गया है. साथ ही IP55 सर्टिफिकेशन दी गई है. ऐसे में ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट वाला है. इस स्पीकर के जरिए 360 डिग्री ओमनी डायरेक्शन साउंड मिलेगा.

साथ ही आपको बता दें कुछ दिनों पहले शाओमी ने Mi AIrDots Pro 2 ब्लूटूथ ईयरबड्स को लॉन्च किया था. इसमें डुअल माइक्रोफोन दिया गया है. इससे वॉयस कंट्रोल और नॉयस कैंसेलेशन फीचर मिलता है. इसमें टच कंट्रोल 14.2mm ड्राइवर्स और 4 घंटों की बैटरी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement