4K डिस्प्ले और 8K वीडियो प्लेबैक सपोर्ट के साथ Xiaomi का नया स्मार्ट TV लॉन्च

शाओमी ने 8K वीडियो प्लेबैक सपोर्ट के साथ नए स्मार्ट टीवी मॉडल को लॉन्च किया है. जानें इसकी खास बातें.

Advertisement
Mi Full Screen TV Pro Mi Full Screen TV Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

  • इस नए टीवी मॉडल को तीन साइज में उतारा गया है.
  • ये नया स्मार्ट टीवी मॉडल पैचवॉल UI पर चलता है

Xiaomi ने अपने TV पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए Mi Full Screen TV Pro लॉन्च कर दिया है. इसे चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. मी फुल स्क्रीन टीवी प्रो को 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच में उतारा गया है. इन तीनों मॉडलों में 4K डिस्प्ले और पतले बेजल्स दिए गए हैं. स्लिक डिजाइन के अलावा शाओमी के नए टीवी मॉडलों में 8K वीडियो प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

Mi Full Screen TV Pro के सबसे छोटे 43-इंच मॉडल की कीमत CNY 1,499 (लगभग 15,000 रुपये), 55-इंच वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 24,000 रुपये), वहीं 65-इंच वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 34,000 रुपये) रखी गई है. चीन में इनकी बिक्री 27 सितंबर से शुरू हो सकती है. फिलहाल भारत में इनकी लॉन्चिंग के संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.  

Mi Full Screen TV Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन की बात करें तो इस टीवी मॉडल में प्रीमियम लुक के लिए एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम का दिया गया है और यहां बैक में 3D कार्बन फाइबर पैटर्न मौजूद है. तीनों मॉडलों में डिस्प्ले 4K रिजोल्यूशन वाला है और इनमें 9th जनरेशन इमेज प्रोसेसिंग इंजन दिया गया है. Mi Full Screen TV Pro में 8K वीडियो प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है और दावे के मुताबिक इस फीचर वाला सेगमेंट का ये पहला प्रोडक्ट है. पतले बेजल्स की वजह से इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 97 प्रतिशत है.

Advertisement

Mi Full Screen TV Pro में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 1.9GHz कस्टम 12nm क्वॉड कोर Amlogic T972 प्रोसेसर दिया गया है. शाओमी का ये नया टीवी मॉडल PatchWall UI पर चलता है और इसमें बिल्ट-इन  XiaoAi असिस्ट दिया गया है. साथ ही इसमें वॉयस कमांड भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement