Netflix फ्री यूज करना चाहते हैं? ये हैं तरीके

Netflix पर सिरीज और फिल्मों की भरमार है और शायद यही वजह है कि अब पहले की तरह फिल्में डाउनलोड करने का चलन भी कम हो गया है. खास कर भारत में, क्योंकि यहां के लिए ये नया है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

इन दिनों भारत में Netflix का क्रेज काफी है और कंपनी भारत के लिए लगातार कॉन्टेंट भी तैयार कर रही है. ऐमेजॉन प्राइम की तरह Netflix की सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे देने होते हैं. हालंकि य ऐमेजॉन प्राइम वीडियो से महंगा है. एक महीना आप फ्री Netflix यूज कर सकते हैं, ये तो पता ही होगा. इसके लिए आपको साइन अप करना होता है और अपने कार्ड डीटेल्स दर्ज करने होते हैं. इसके बाद एक महीने के लिए नेटफ्लिक्स फ्री है.

Advertisement

एक महीना खत्म हो गया, इसके बाद आपको हर महीने सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे देने होंगे. आपको ये फ्री चाहिए तो कुछ तरीके अपनाने होंगे जो ऑफिशियल हैं. मोबाइल तो यूज करते ही होंगे. एयरटेल और वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए Netflix का ऑफर देते हैं.

एयरटेल पोस्टपेड : अगर आपके पास एयरटेल का पोस्टपेड नंबर है तो आपको सबसे पहले तीन महीने तक फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलेगा. अगर आपका प्लान 499 या इससे ऊपर का है तो आप इस ऑफर के लिए योग्य हैं. इसके लिए एयरटेल टीवी ऐप्स के थैंक्स पेज पर जाना होगा. ये नए पुराने नेटफ्लिक्स कस्टमर्स के लिए है.

वोडाफोन पोस्टपेड : आप वोडाफोन पोस्टपेड यूजर हैं तो आपको भी नेटफ्लिक्स की फ्री सब्सक्रिप्शन मिल सकती है. अगर आप सैमसंग का फ्लैगशिप Galaxy S10 सिरीज का स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो वोडाफोन की तरफ से एक साल के लिए Netflix की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगी. इसके लिए आपको वोडाफोन रेड प्लान रखना होग. 

Advertisement

अगर आप Galaxy S10 नहीं ले रहे हैं और आपके पास वोडाफोन का पोस्टपेड है फिर भी आपको फ्री नेटफ्लिक्स मिलेगा. लेकिन सिर्फ 2 महीने के लिए ही. इसके लिए आपको वोडाफोन का RED International प्लान लेना होगा जो 999 रुपये का है. इस प्लान के साथ दो महीन के लिए नेटफ्लिक्स के साथ एक साल तक के लिए ऐमेजॉन प्राइम की सब्सक्रिप्शन मिलती है.

ACT Fibernet : दिल्ली, चेन्नई, बंगलुरू और हैदराबाद के कस्टमर्स के लिए ये कंपनी नेटफ्लिक्स पर ऑपर दे रही है. यानी अगर आप ACT फाइबरनेट का इंटरनेट यूज करते हैं तो आपको Netflix सब्सक्रिप्शन लेने पर हर महीने 350 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ये ACT के अकाउंट में जुड़ जाएगा.

TIP: Netflix के साथ एक ऑप्शन ये है कि एक साथ चार डिवाइस में एक अकाउंट को यूज कर सकते हैं. इसलिए अगर आप 1000 रुपये का प्लान लेते हैं और चार डिवाइस में चलाते हैं जाहिर ये आपके लिए सस्ता ऑप्शन हैं. दोस्तों के साथ शेयर करना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement