आज नई दिल्ली में फ्री फायर इंडिया टुडे लीग का फाइनल खेला जा रहा है. इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा, 'फ्री फायर इंडिया टुडे लीग इंडिया टुडे गेमिंग के तहत हमारे नए बैनर को लॉन्च कर रहा है. हम सिर्फ इसलिए उत्साहित नहीं है क्योंकि हम कुछ नया शुरू कर रहे हैं. बल्कि इसलिए क्योंकि हम गेरेना के सुपर पार्टनर हैं. फ्री फायर तीसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल गेम है और दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला बैटल रॉयल है.'
उन्होंने कहा, 'हमने इस इवेंट के लिए 20000 रजिस्ट्रेशन्स की उम्मीद की थी और हमें आश्चर्यजनक रूप से 1.2 लाख रजिस्ट्रेशन मिले. इसके बाद 6000 स्क्वॉड्स बनाए गए और उन्होंने मेन टूर्नामेंट में सिर्फ 12 स्पॉट के लिए कॉम्पिटिशन किया. आज के इवेंट के लिए इनाम राशि USD 50,000 है और जीतने वाली टीम ब्राजील में फ्री फायर वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेगी.'
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन ने कहा, 'मेरे लिए यह एक अज्ञात द्वीप में गिराए जाने जैसा है. थोड़ा सा आपके गेम की ही तरह और मैं अलग-अलग राज्यों से आए 48 प्लेयर्स से टिप्स लेना चाह रही हूं. आज हमारा सबसे युवा खिलाड़ी केवल 15 साल का है. लेकिन खेल शुरू होने से पहले, मैं हमारे बहुत फिट और डायनैमिक केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू का स्वागत करते हुए बहुत खुश हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमें बहुत खुशी है कि वह आज इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए समय निकाल सके. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसे मंत्री हैं जिनके पास हमारे देश की खेल संस्कृति के लिए एक महत्वाकांक्षी और दीर्घकालिक योजना है. वे आक्रामक रूप से पहले से ही योजना बना रहे हैं जो 2028 में ओलंपिक में भारत को शीर्ष 10 में जगह बनाने में मदद करेगा.'
कली पुरी ने कहा, 'उन्होंने फिट-इंडिया बैनर के तहत प्लॉगिंग रन को शामिल किया और आज हमने प्रधानमंत्री को तमिलनाडु के समुद्र तट पर प्लॉगिंग करते देखा. आज यहां उनकी मौजूदगी निश्चित रूप से हमारे नवजात लेकिन तेजी से बढ़ रहे ई-स्पोर्ट उद्योग को एक बड़ा प्रोत्साहन देगी.'
aajtak.in