फ्लिपकार्ट सेल: ऐपल, गूगल और शाओमी के स्मार्ट प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट

फ्लिपकार्ट पर स्मार्ट डिवाइसेज के लिए सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिवाइसेज पर 75 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.

Advertisement
Google Home Google Home

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

Amazon इंडिया अपने प्लेटफॉर्म पर समर सेल की शुरुआत 4 मई से करने जा रहा है. उससे पहले ही फ्लिपकार्ट पर स्मार्ट डिवाइसेज डे सेल का आयोजन किया गया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ढेरों स्मार्ट डिवाइसेज पर 75 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. जिन कंपनियों के डिवाइसेज सेल में मौजूद हैं उनमें ऐपल, गूगल, शाओमी, हॉनर, सैमसंग और फिटबिट का नाम शामिल है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन ग्राहकों को दे रही है.  

Advertisement

इन सबके अलावा ग्राहक एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर एडिशनल 5 प्रतिशत की छूट का भी लाभ ले पाएंगे. सेल के दौरान मिल रहे डिवाइसेज की बात करें तो गूगल ने 2018 में गूगल Home Mini और गूगल Home को लॉन्च किया था. पहले Home Mini 4,999 रुपये में उपलब्ध था. अब इसकी कीमत 3,999 रुपये हो गई है. यानी सेल के दौरान ग्राहक 1,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसी तरह Home को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब ये 7,999 रुपये में उपलब्ध है.

ऐपल के डिवाइसेज की बात करें तो ग्राहक सेल के दौरान ऐपल Watch Series 3 GPS को 28,900 रुपये की जगह अब 23,900 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इस डिवाइस पर 17 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसके अलावा 38mm स्पेस ग्रे एल्युमिनियम केस वाले ऐपल वॉच सीरीज 3 (GPS) को भी ग्राहक 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं.   

Advertisement

शाओमी Mi band 3 की बात करें तो इसे सेल के दौरान 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये डिवाइस 20 दिनों की बैटरी देता है. दूसरी तरफ Mi Band HRX एडिशन की बात करें तो इसे ग्राहक सेल के दौरान 1,299 रुपये में खरीद पाएंगे.

अंत में Honor Band 4 की बात करें तो इसे ग्राहक 2,999 रुपये की जगह 2,599 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इस डिवाइस पर 13 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. दूसरी तरफ Honor Band 3 की बात करें तो इसे ग्राहक 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 40 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement