Galaxy M31s Review: पढ़ें कैसा है सैमसंग का नया मिड रेंज स्मार्टफ़ोन

Galaxy M31s में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसकी बैटरी 6,000 mAh की है और इसमें Infinity O पैनल का यूज किया गया है.

Advertisement
Galaxy M31s Galaxy M31s

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • Galaxy M31s में चार रियर कैमरे दिए गए हैं.
  • Galaxy M31s में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है.
  • इस स्मार्टफोन में मिड रेंज प्रोसेसर दिया गया है.

Samsung ने हाल ही में भारत में एक नया मिड रेंज स्मार्टफ़ोन Galaxy M31s लॉन्च किया है. ये Galaxy M31 का अपग्रेड है और इसमें भी 6,000mAh की बैटरी दी गई है.

Galaxy M31s के मुक़ाबले इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. जैसे - अब रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर नहीं, बल्कि इस फ़ोन में साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

कुछ दिनों तक इस स्मार्टफ़ोन यूज करने के बाद इस रिव्यू में आपको बताएंगे ये फ़ोन कंपनी के दावों पर कितना खरा उतरता है.

Advertisement

आप इस रिव्यू में पढ़ेंगे

  • डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में ये स्मार्टफ़ोन कैसा है
  • फ़ोन की डिस्प्ले और बैटरी कैसा परफ़ॉर्म करती है
  • फ़ोन के चार रियर कैमरे फोटॉग्रफी में कैसा रिज़ल्ट देते हैं
  • परफ़ॉर्मेंस और सॉफ़्टवेयर फ़्रंट पर ये स्मार्टफ़ोन कैसा है

Galaxy M31s डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Galaxy M31 के मुक़ाबले इसके डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी में आपको ज़्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. Galaxy M सीरीज़ के फ़ोन एक जैसे ही दिखते हैं और मॉडल के हिसाब से थोड़े बदलाव मिल जाते हैं.

फ़ोन कॉम्पैक्ट है और इसका रियर पैनल प्लास्टिक का ही है और ये फ़िंगरप्रिंट मैग्नेट है. फ़ोन के टॉप लेफ़्ट में एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें चार कैमरा और एलईडी फ़्लैश है.

इस स्मार्टफ़ोन में बेजल्स कम से कम दिए गए हैं और बॉटम में यूएनबी टाइप सी, हेडफ़ोन जैक और स्पीकर ग्रिल दिया गया है. दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर कीज़ हैं और इसके नीचे फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये फोन थोड़ा थिक है और कवर लगा कर यूज करने पर ये हाथ में भारी और थिक लगता है.

Advertisement

फ़िंगरप्रिंट स्कैनर को ही आप होम पेज बटन के तौर पर यूज कर सकते हैं. फ़िंगरप्रिंट स्कैनर सटीक है और एक बार फ़ास्ट अनलॉक होता है. ये प्रैक्टिकल भी है, क्योंकि फ़ोन अनलॉक करने के लिए आपको होम बटन प्रेस करना होता है और इसके साथ ही आपके फ़िगर को डिटेक्ट करके ये अनलॉक भी कर देता है.

डिस्प्ले

Galaxy M31s में 6.5 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यहां कंपनी ने AMOLED Infiimty O पैनल का यूज किया है यानी सेल्फ़ी कैमरा के लिए ऊपर पंचहोल है.

वीडियो देखने का एक्सपीरिएंस अच्छा रहा है और गेमिंग में भी कोई दिक़्क़त नहीं है. व्यूइंग एंगल डिस्प्ले का अच्छा है और ये काफ़ी ब्राइट है. आपको डायरेक्ट सनलाइट में हालांकि, इसे यूज करने में थोड़ी सी दिक़्क़त हो सकती है

इस सेग्मेंट में कंपनियां हाई रिफ़्रेश रेट डिस्प्ले ला रही हैं, लेकिन इसमें आपको ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा.

अच्छी बात ये है कि फोन की डिस्प्ले बड़ी होने के बावजूद ये सिंगल बैंड यूज किया जा सकता है. एक हाथ से आप डिस्प्ले का हर लगभग हर कॉर्नर कवर कर सकते हैं.

परफ़ॉर्मेंस और सॉफ़्टवेयर

Galaxy M31s में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 8GB तक रैम ऑप्शन है. इस फ़ोन में Android 10 बेस्ड OneUI दिया गया है.

Advertisement

इसमें दिया गया प्रोसेसर सैमसंग का अपना है और इसे अगर आप Qualcomm के प्रोसेसर तुलना करें तो Snapdragon 730G को रख सकते हैं. क्योंकि इस सेग्मेंट के दूसरे फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे.

फ़ोन में किसी तरह का लैग या हैंग होने की इश्यू नहीं है. अगर आदत हाई रिफ़्रेश रेट की है तो आपको ये स्लो लग सकता है, वर्ना फ़ोन अपनी स्पीड से चलेगा और किसी तरह की रूकावट नहीं होगी.

फ़ोन का परफ़ॉर्मेंस वैसे तो कई बेंचमार्क ऐप्स के ज़रिए भी टेस्ट होता है. लेकिन कई बार बेंचमार्क टेस्ट से आपको असलियत नहीं पता चल पाती है. बहरहाल, गेमिंग की बात करें तो आप इसमें किसी भी तरह का मोबाइल गेम आराम से बिना किसी लैग के खेल पाएंगे.

लगातार देर तक गेमिंग के बाद फ़ोन थोड़ा ज़रूर होता है. मल्टी टास्किंग में भी कोई दिक़्क़त नहीं है. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच भी तेज़ी से हो सकते हैं. लोडिंग टाइम कम है.

सैमसंग का फ़ोन हाल ही में यूज किया है तो आप यूज़र इंटरफ़ेस से फैमिलियर होंगे. नहीं किया तो समझ लें,  सैमसंग ने अपने यूज़र इंटरफ़ेस को पहले से काफ़ी सुधारा है. अब ये पहले से क्लीन है, बोल्ड आइकॉन्स हैं, क्लीन सेटिंग्स मेन्यू और नोटिफिकेशन सेंटर.

Advertisement

फ़ोन में कुछ प्री इंस्टॉल्ड सॉफ़्टवेयर दिए गए हैं और ये पूरी तरह से कस्टमाइज्ड एंड्रॉयड है. डेली हट, ऐेमेजॉन प्राइम वीडियो, स्नैपचैट और कंडी क्रश जैसे कई ऐप्स दिए गए हैं.

ये ग़ैरज़रूरी ऐप्स अगर कंपनी न देती तो और बेहतर होता. सेटिंग्स में जा कर डार्क मोड एनेबल कर सकते हैं. ऐमेलोड पैनल होने की वजह से डार्क मोड यूज करना बेहतर एक्सपीरिएंस रहा है.

कैमरा

Galaxy M31s में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो सोनी सेंसर यूज करता है. 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है. 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है.

कैमरा इंटरफ़ेस स्टैंडर्ड है जिनमें कई फ़ीचर्स दिए गए हैं. एक ख़ास फ़ीचर दिया गया Single Take - ये शुरुआत में कंपनी ने अपने Galaxy S फ्लैगशिप सीरीज में दिया था. इस फीचर के तहत एक क्लिक पर कई एंगल से फोटोज, वीडियोज, स्लो मो, टाइम लैप्स और ग्रे स्केल फोटो तैयार हो जाएंगी.

नाइट मोड, अल्ट्रा वाइड और मैक्रो लेंस का भी ऑप्शन दिया गया है. प्राइमरी कैमरे से आउटडोर में शानदार फ़ोटो क्लिक कर सकते हैं. डीटेल्स भी अच्छी आती हैं. लेकिन वाइड एंगल कैमरा इंप्रेसिव नहीं है.

वाइड एंगल कैमरा ज़्यादा एरिया कवर तो करता है, लेकिन डीटेलिंग नहीं मिलती है. कम रौशनी में ग्रेन्स मिलते हैं. मैक्रो फॉटोग्रफी ऐवरेज से बेहतर है.

Advertisement

नाइट मोड ऐवरेज है, इनडोर फोटोग्रफी भी ऐवरेज है. अच्छी रौशनी है तो बोके इफ़ेक्ट शानदार होगा, वर्ना ठीक ठाक रौशनी नहीं है तो बोके इफ़ेक्ट सही नहीं मिलता.

इस स्मार्टफ़ोन की फोटॉग्रफी का बॉटम लाइन ये है कि ये न तो आउटस्टैंडिंग है और न ही ख़राब है. लेकिन इस क़ीमत पर कंपनी फोटॉग्रफी को और बेहतर कर सकती थी.

बैटरी

Galaxy M31s में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है और बैटरी का परफ़ॉर्मेंस वाक़ई इंप्रेसिव है. यानी बैकअप आपको उम्मीद के मुताबिक़ मिलेगा. इसके साथ फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

पूरे दिन तक आप इस फ़ोन को मिक्स्ड यूज में आराम से चला सकते हैं. अगर आप बैटरी सेव करके चलाएं तो 1.5 दिन तक बिना चार्ज के चला लेंगे. ये डिपेंड करता है इस बात पर भी की आपके फ़ोन में कितने ऐप्स ऐसे हैं जो बैटरी के दुश्मन हैं.

बॉटम लाइन

Galaxy M31s आपके लिए एक शानदार पैकेज हो सकता है अगर आपको बैटरी सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन चाहिए. डिस्प्ले शानदार है, ग्लास्टिक बॉडी की वजह से फ़ोन प्रीमियम लगता है.

परफ़ॉर्मेंस फ़्रंट पर भी फ़ोन अच्छा है, कैमरा डिपार्टमेंट मिक्स्ड है यानी अगर आपको फ़ोटो सेंट्रिक फ़ोन चाहिए तो ये आपके लिए नहीं है. ओवरऑल ये इस क़ीमत पर अच्छा पैकेज है.

Advertisement

आज तक रेटिंग - 8/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement