आज 12 बजे से है Redmi Note 7 Pro की सेल, जानें ऑफर्स

Xiaomi Redmi Note 7 Pro के लिए आज फ्लैश सेल Flipkart और Mi.com पर है. इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

Advertisement
Xiaomi Redmi Note 7 pro Xiaomi Redmi Note 7 pro

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

Xiaomi Redmi Note 7 Pro को आज कस्टमर्स Flipkart और Mi.com से खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन आम तौर पर फ्लैश सेल में बेचा जाता है और इसकी फ्लैश सेल है. Redmi Note 7 Pro के तीन वेरिएंट्स हैं. इनमें से 6GB रैम वेरिएंट हाल में ही लॉन्च किया गया है. इसके अलावा 4GB रैम वेरिएंट वाले स्मार्टफोन्स हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप इसे 10 जुलाई यानी दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं.

Advertisement

Redmi Note 7 Pro की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. ये बेस वेरिएंट की कीमत है और इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है. नए वेरिएंट जिसमें 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है, इसकी कीमत 15,999 रुपये है. बात करें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की तो इसे आप 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Redmi Note 7 Pro रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं.

Redmi Note 7 Pro के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसे खरीदने पर आपको Jio कैशबैक मिलेगा. अगर आप जियो सिम यूज करते हैं और इसमें 198 रुपये ये इससे ऊपर का रिचार्ज कराएंगे तो ही आप इस कैशबैक के लिए योग्य होंगे. इसके अलावा एयरटेल यूजर्स के लिए भी एक्स्ट्रा डेटा का ऑफर है, वेबसाइट पर आप डीटेल्स पढ़ लें फिर खरीदें. Mi Exchange ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑप्शन्स भी मिलेंगे. 

Advertisement

Redmi Note 7 Pro कंपनी का पॉपुलर स्मार्टफोन है इसने बिक्री के कई नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं. इस भारत में Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं. Redmi Note 7 Pro की कुछ खासियत की बात करें तो इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है और यहां डुअल कैमरा सेटअप भी है.

Xiaomi Redmi Note 7 Pro में Qualcomm Snapdragon 675 प्रॉसेसर दिया गया है जो ऑक्टाकोर है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर है. इस स्मार्टफोन की बैटरी  4,000mAh की है और इसमें USB Type C है और क्विक चार्ज का भी सपोर्ट मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement