ये हैं Xiaomi के तीन स्मार्टफोन्स, जो भारत आ सकते हैं

Xiaomi के ये तीन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें से एक दूसरे मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं और दो स्मार्टफोनस का हिंट दिया जा रहा है. 

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi शाओमी ने हाल ही में भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. Redmi K20, Redmi K20 Pro इस सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं. हाल ही में Xiaomi दूसरे मार्केट में Android One बेस्ड स्मार्टफोन Mi A3 लॉन्च किया है. इसे युक्रेन में भी लॉन्च कर दिया गया है. 

शाओमी ने Mi A3 के इंडिया लॉन्च के बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन यहां Mi A1, Mi A2 काफी पॉपुलर हुए हैं. इसलिए कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है. सबसे पहले Mi A3 को स्पेन में लॉन्च किया गया था. ये दरअसल MI CC9 का ही वेरिएंट है जिसे चीन में पहले लॉन्च किया गया था.

Advertisement

Xiaomi ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है. इस टीजर में ये दिखाया गया है कि 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये स्मार्टफोन किस सीरीज का होगा और कौन सा होगा. शाओमी इंडिया हेड और ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने भी हिंट दिया है कि 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन आ सकता है.

Xiaomi Redmi 7A, Redmi 7 लॉन्च हो चुके हैं. यानी अब बारी है Redmi 7 Pro की. यानी कंपनी जल्द ही Redmi 7 Pro लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसमें कुछ समय है. Mi CC9 Lite को शायद कंपनी भारत में Redmi 7 Pro के नाम से लॉन्च करेगी. फिलहाल कंपनी ने इस बारे में भी कुछ नहीं कहा है.

ये तीन स्मार्टफोन्स नियर फ्यूचर में भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जा सकते हैं. इससे पहले भारत में Redmi 7A, Redmi Note 7S, Redmi Note 7 Pro, Redmi Y3 जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement