Redmi Y3 के साथ Xiaomi लॉन्च कर सकती है Redmi 7

Xiaomi  भारत में नए स्मार्टफोन की लॉन्च की तैयारी में है या यों कहें कि स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी Redmi Y3 के साथ Redmi 7 भी लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
Redmi Y2 Redmi Y2

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में 24 अप्रैल को Redmi Y3 लॉन्च कर रही है. लेकिन इसके साथ कंपनी अगर एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करे तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है जिसमें 7 को हाईलाईट किया गया है. हालांकि यह ट्वीट Redmi Y सिरीज के शिपमेंट के बारे में है और साथ ही लोगों से Redmi Y सिरीज का अगला स्मार्टफोन गेस करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

इस ट्वीट नें मनु जैन मे एक ग्राफिक्स पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि अब तक Redmi Y सिरीज के 70 लाख युनिट्स बिके हैं. यहां 7 को हाईलाईट किया गया है. इसके नीचे Redmi Y1, Redmi Y2 के बाद अगले Redmi Y सिरीज को गेस करने को कहा गया है. अब जाहिर है Redmi Y7 नहीं हो सकता है. इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Redmi Y3 के साथ कंपनी Redmi 7 भी लॉन्च कर दे.

चूंकि सैमसंग ने इस सेग्मेंट में भारतीय मार्केट में शाओमी को टक्कर देने के लए एक बाद एक लगातार स्मार्टफोन्स की बौछार की है, ऐसे में शाओमी के ऊपर भी ज्यादा से ज्यादा स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च करने जिम्मेदारी निश्चित तौर पर बढ़ी है.

टिप्सर इशान अग्रवाल आज कल स्मार्टफोन लीक करने के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन्होंने भी हाल ही में हिंट दिया था कि भारत में Redmi 7 लॉन्च हो सकता है. इसलिए लोगों को भी उम्मीद बनी है कि कंपनी Redmi 7 लॉन्च करेगी.

Redmi 7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला  ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है. इस फोन Qualcomm Snapdragon 632 प्रॉसेसर दिया गया है और इसमें 4GB रैम है. इस फोन में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 4,000mAh की है और यह फोन स्प्लैश प्रूफ भी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement