क्या WhatsApp दे रहा है 1000GB डेटा? जानें क्या है सच्चाई

WhatsApp 10वीं सालगिरह पर यूजर्स को 1000 जीबी डेटा नहीं दे रहा है. अगर ऐसे मैसेज मिले तो इस लिंक पर क्लिक न करें.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

WhatsApp पर फर्जी और भ्रामक मैसेज आए दिन वायरल होते रहते हैं. अब एक ऐसा ही मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें 1000GB फ्री इंटरनेट डेटा दिए जाने की बात कही गई है. ये मैसेज WhatsApp की तरफ से कतई नहीं है, क्योंकि वॉट्सऐप ऐसी स्कीम्स नहीं लाता है. 

WhatsApp के 10 साल पूरे हो चुके हैं और ये फर्जी मैसेज इसी तरह तैयार किया गया है. जैसे WhatsApp अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर अपने यूजर्स को 1000GB डेटा दे रहा है. ऐसा इसलिए ताकि यूजर्स को भरोसा हो जाए कि WhatsApp ने ही ऐलान किया है.

Advertisement

अगर मैसेज मिला है या कुछ समय के बाद आपको ये मैसेज मिले तो भेजने वाले को इसके बारे में बताएं कि ये फेक है. अगर किसी ऐसे वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स से आ रहा है जिन्हें आप नहीं जानते हैं तो उसे ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें.

साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET को ये मैसेज मिला जिसमें कहा जा रहा है कि WhatsApp अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर लोगों को 1000GB फ्री डेटा दे रहा है.

रिसर्चर ने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि इस मैसेज में एक लिंक है जो वॉट्सऐप का ऑफिशियल नहीं है. बताया जा रहा है कि इस मैसेज एक ऐसे डोमेन से फैलाया जा रहा है जो आए दिन बड़ी कंपनियों के फर्जी ऑफर्स के बारे में बताता है.   

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ये एक पेज पर री डायरेक्ट करता है और यहां यूजर से कुछ सवालों के जवाब मांगे जाते हैं. ये एक तरह का सर्वे है. इसके बाद यूजर्स से इस मैसेज को 30 लोगों को फॉरवर्ड करने को कहा जाता है. यहां ये लिखा है कि अगर आप 30 लोगों को इस मैसेज को फॉरवर्ड करते हैं तब ही आप इस रिवॉर्ड के हकदार होंगे.

Advertisement
ESET के मुताबिक इससे स्कैमर्स का फायदा होता है. क्लिक फ्रॉड का तरीका है और इससे हर क्लिक पर फ्रॉड करने वाले को रेवेन्यू मिलता है. इसी वजह से वो इस तरह के मैसेज को वायरल कराते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement