Vivo X60 5G की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X60 5G की कीमत इसके लॉन्च के लगभग 5 महीने के बाद कम हो गई है. Vivo X60 5G को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरूआती कीमत 37,990 रुपये रखी गई थी. इसकी कीमत में अब भारी कटौती की गई है. 

Advertisement
Vivo X60 5G Vivo X60 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • Vivo X60 5G को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था
  • इसकी कीमत में अब भारी कटौती की गई है

Vivo X60 5G की कीमत इसके लॉन्च के लगभग 5 महीने के बाद कम हो गई है. Vivo X60 5G को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरूआती कीमत 37,990 रुपये रखी गई थी. इसकी कीमत में अब भारी कटौती की गई है. 
Vivo X60 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को भारत में 37,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब कीमत में कटौती के बाद इसे 3,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है. अभी हाल के दिनों में Xiaomi और Realme ने कीमत बढ़ाने की घोषणा की थी. ऐसे में Vivo ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत घटाने का फैसला लिया है. 

Advertisement


इसको लेकर 91mobiles ने रिपोर्ट किया है. Vivo X60 5G के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत पहले 37,990 रुपये थी. अब इसे 34,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके 12GB रैम वेरिएंट की कीमत पहले 41,990 रुपये थी अब इसे 39,990 में बेचा जा रहा है. 
नई कीमत ऑफलाइन रिटेल चैनल्स और Amazon पर उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC और ICICI बैंक कार्ड्स के साथ दे रही है. कस्टमर्स EMI ऑप्शन भी Bajaj Finserv के साथ ले सकते हैं. Vivo X60 बायर्स को वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जा रहा है. 
Vivo X60 5G में 6.56-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसमें Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें  Android 11 OS दिया गया है. इसमें 4,300mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement