Vivo की तरफ से एक और शानदार सेल्फी आधारित स्मार्टफोन V5S

सेल्फी के लिए फ्लैश भी है और कई ब्यूटी फीजर्स भी दिए गए हैं जो काफी काम के हैं. इसे कंपनी मूनलाइट सेल्फी कैमरा कहती है. हमने इसे यूज किया जिससे यह साफ है कि चाहे रौशनी कम हो या ज्यादा लोग कम हों या ज्यादा सेल्फी बेहतर ही मिलेगी.

Advertisement
Vivo V5S Vivo V5S

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

सेल्फी के इस दौर में Vivo ने 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे में SONY सेंसर के साथ V5s लॉन्च किया. बजाए सेल्फी कैमरे के इसकी खासियते हैं और जाहिर है कुछ लिमिटेशन्स भी हैं जो हम आपको इस रिव्यू में बताएंगे.

सबसे पहले बात करते हैं सेल्फी कैमरे की. चाहे सेल्फी हो या ग्रुप सेल्फी, इस फोन में दिया गया फ्रंट कैमरा प्रभावित करता है.

Advertisement

सेल्फी के लिए फ्लैश भी है और कई ब्यूटी फीजर्स भी दिए गए हैं जो काफी काम के हैं. इसे कंपनी मूनलाइट सेल्फी कैमरा कहती है. हमने इसे यूज किया जिससे यह साफ है कि चाहे रौशनी कम हो या ज्यादा लोग कम हों या ज्यादा सेल्फी बेहतर ही मिलेगी.

रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और शानदार तो नहीं, लेकिन डिसेंट कैमरा कहा जा सकता है. कम लाइट में यह कैमरा प्रभावित नहीं करता और इसे थोड़ा बेहतर किया जा सकता था. हालांकि इसमें ब्यूटिफिकेशन के इतने फीचर हैं कि आपको खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

बिल्ड क्वॉलिटी
Vivo ने पिछले कुछ स्मार्टफोन शानदार बिल्ड क्वॉलिटी के साथ लॉन्च किए हैं. और इस बार भी कंपनी ने निराश नहीं किया, बल्कि बेहतर बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन के साथ पेश किया है. मेटल बॉडी है और एंटेना लाइन्स iPhone 7 जैसे ही हैं. कैमरा बंप कम है जो अच्छी बात है.

Advertisement

मैट ब्लैक वैरिएंट भी पेश किया गया है जो काफी शानदार दिखता है. ऑल ब्लैक यानी रियर और बैक ब्लैक है जो इसे खास बनाता है.

स्मार्टफोन स्लिम है और स्क्रीन बड़ी होने के बावजूद एक हाथ से यूज किया जा सकता है.

इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी फास्ट है और ऐसा नहीं लगता कि आप इसे ओपन करने के लिए फिंगर को स्कैन कराते हैं. सिर्फ इसके स्कैनर पर फिंगर रखते ही फोन अनलॉक होता है.

बात यूजर इंटफेस की करें तो इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड कंपनी के कस्टम Funtouch OS पर चलता है. हालांकि यूजर इंटरफेसiOS जैसा ही लगेगा और अगर आईफोन यूज किया है तो आप बेहतर तरीके से समझ पाएंगे कि कैसे इसे आईफोन से इंस्पायर बनाया गया है.

सॉफ्टवेयर में कई टूल्स और ट्वीक हैं जो रोजमर्रा के काम जैसे स्क्रीन रिकॉर्डिंग,कॉल रिकॉर्डिंग और डूडल बनाने के लिए काफी फायदेमंज साबित होंगे.

परफॉर्मेंस
1.5GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 4GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है. यानी हार्डवेयर भी डीसेंट है. हमने रिव्यू के दौरान कुछ भारी गेम खेले और बैकग्राउंड में 6-8 ऐप खोल कर रखे. लेकिन फिर भी हैंग होने की समस्या नहीं आई. हालांकि थोड़ा रिस्पॉन्स रेट जरूर कम हुआ.

Advertisement

मल्टी टास्किंग के लिए दिया जाने वाला स्प्लिट स्क्रीन का फीचर काम का है.

 

 

बैटरी

इसमें 3,000mAh की नॉन रीमूवेबल बैटरी दी गई है जो इस प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से बेहतर है.

कुल मिलाकर 18,999 रुपये में ये एक शानदार सेल्फी स्मार्टफोन है. बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन भी बढ़िया है. परफॉर्मेंस बेहतर है ये स्मार्टफोन फास्ट है. अगर आपका बजट 20000 रुपये तक है और आप सेल्फी के शौकीन है तो निश्चित तौर पर ये स्मार्टफोन आपको निराश नहीं करेगा और आप इसे खरीद सकते हैं.

आज तक रेटिंग – 3/5

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement