Vivo V17 Pro Review: क्या ये स्मार्टफोन आपको खरीदना चाहिए?

Vivo V17 Pro के रिव्यू में आप पढ़ेंगे कि क्या ये स्मार्टफोन कंपनी के दावों पर खरा उतरता है? क्या इसमें दिए गए छह कैमरे असल जिंदगी में स्मार्टफोन यूज करने पर आपके कुछ काम आते हैं ? Vivo V17 Pro Review. 

Advertisement
Vivo V17 Pro Vivo V17 Pro

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने भारत में अपना फ्लैगशिप सीरीज का V17 Pro लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये दोनों फ्रंट कैमरे को पॉप अप मॉड्यूल में रखा गया है. इस फोन में चार रियर कैमरे हैं. छह कैमरे वाला स्मार्टफोन फोटॉग्रफी और परफॉर्मेंस से लेकर बैटरी बैकअप और डिजाइन, डिस्प्ले के मामले में कितना बेहतर है इस रिव्यू में आप पढ़ेंगे.

Advertisement

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

फोन का साइज कॉम्पैक्ट है. होल्ड करने में आसान है. पैक पैनल फिंगरप्रिंट मैग्नेट तो है, लेकिन Glacier Ice वेरिएंट में ये विजिबल नहीं होता. फोन का रियर पैनल कर्व्ड है, इस वजह से ग्रिप अच्छी रहती है. फोन थोड़ा भारी जरूर लगता है, लेकिन इसकी बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है. फ्रेम मेटल का यूज किया गया है. रियर पैनल पर ग्लास डिजाइन है और सेंटर में कैमरा मॉड्यूल है जहां चार कैमरे दिए गए हैं.

फोन के नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, USB Type C पोर्ट और सिम ट्रे दिए गए हैं. ऊपर की तरफ हेडफोन जैक है और उसके बगल में पॉप अप सेल्फी कैमरा की प्लेस है. दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर कीज और पावर बटन है. लेफ्ट साइड में एक बटन है जिसे आप गूगल असिस्टेंट ऐक्टिवेट करने के लिए यूज कर सकते हैं.

Advertisement

फ्रंट की बात करें तो यहां सिर्फ डिस्प्ले है, ऑल डिस्प्ले डिजाइन है और बेजल काफी कम हैं. ऊपर और साइड में बेजल न के बराबर हैं, लेकिन चिन दिया गया है. ओवरऑल डिजाइन और विल्ड क्वॉलिटी में ये फोन काफी अच्छा है और प्रीमियम स्मार्टफोन लगता है.

डिस्प्ले

Vivo V17 Pro की डिस्प्ले देख कर सबसे पहले मेरे दिमाग में Vivo NEX आता है. हालांकि NEX जैसी डिस्प्ले तो नहीं है, लेकिन फिर भी ये बेहतरीन है. चूंकि NEX कंपनी का सबसे महंगा फोन था, इसलिए इसकी तुलना उससे नहीं कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की SuperAMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 90:9 का है. डिस्प्ले काफी ब्राइट है और यूज करने में काफी अच्छी लगती है. फुल ब्राइटनेस पर इस डिस्प्ले को यूज करना रिकॉमेंड नहीं किया जा सकता है.

व्यूइंग एंगल की बात करें तो इसमें भी कोई दिक्कत नहीं है. खास बात ये है कि कम ब्राइटनेस पर इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले सबसे बेहतर होती है. मैने ज्यादातर वक्त ब्राइटनेस 50% नीचे रखी है और रिजल्ट काफी शानदार रहा है. हालांकि 100% ब्राइटनेस करने पर इसकी डिस्प्ले आंखों को चुभती है.

कैमरा

Vivo V17 Pro का कैमरा इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है. जैसा मैने पहले भी बताया है इस फोन में छह कैमरे दिए गए हैं. रियर पैनल पर चार कैमरे हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल और यहां IMX582 सेंसर यूज किया गया है. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और ये अल्ट्रा वाइड शॉट के लिए है, इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी है. तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो बोके इफेक्ट के लिए है. आखिरकार चौथा कैमरा जूम के लिए है और ये 13 मेगापिक्सल का है. इससे 2X ऑप्टिकल और 10X डिजिटल जूम कर सकते हैं.

Advertisement
अब बात करतें हैं फ्रंट कैमरा स्पेक्स की. पॉप अप मॉड्यूल में दो कैमरे हैं. पहला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो सुपर वाइड एंगल है और दूसरा 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. कैमरा के बीच में एलईडी फ्लैश भी है. फ्लैश के ठीक ऊपर इयरपीस दिया गया है.

Vivo V17 Pro से क्लिक की गई तस्वीरें नीचे लगाई हैं आप इसे देख सकते हैं.

इस फोन से आप बेहतरीन फोटॉग्रफी कर सकते हैं. वाइड एंगल शॉट से लेकर मैक्रो शॉट तक – हर डिपार्टमेंट में इसका कैमरा फिट है. कैमरा ऐप Vivo का ट्रेडिशनल है और इसमें कई ऑप्शन्स दिए गए हैं. ऑप्शन्स को कंपनी सिंप्लिफाई कर सकती थी और बेहतर होता. 48 मेगापिक्स से फोटॉग्रफी के लिए आप को कैमरा इंटरफेस की सेटिंग्स में जा कर 48MP सेलेक्ट करना होगा.

डेलाइट फोटॉग्रफी में इस स्मार्टफोन का कोई जवाब नहीं है और आफ तस्वीरों से खुद ये अंदाजा लगा सकते हैं. फोटो शार्प आती हैं और डीटेल्स भी मिलती हैं. हालांकि आप इन्हें ज्यादा जूम करेंगे तो फोटो आपको पसंद नहीं आएगी. हम वाइड एंगल की बात कर रहे हैं. लेकिन अगर आप नॉर्मल फोटो को जूम भी करेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है यहां भी पर्याप्त डीटेल्स मिलती हैं.

Advertisement

Super Macro मोड ऐसा है जिसे आप ज्यादा यूज करेंगे. ऑब्जेक्ट के बिल्कुल कैमरा पास ला कर आप फोकस सेट करें और क्लिक करें. रिजल्ट देख कर आपको ऐसा लगेगा की ये फोन पैसा वसूल है. वीडियो रिकॉर्डिंग का जहां तक सवाल है तो आप इससे 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

वाइड एंगल (Super Wide Angel Mode) एक फ्रेम में काफी चीजें आ सकती हैं. उदाहरण आप देख सकते हैं. नाइट शॉट या नाइट मोड जो भी कहें, इस कैमरा से अच्छा रिजल्ट आता है. नाइट मोड ऐवरेज से अच्छा कहा जा सकता है. ठीक इसी तरह कम रौशनी में फोटॉग्रफी पर लागू होता है. डीसेंट तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. कम रौशनी में क्लिक की गई तस्वीरों में थोड़े ग्रेंस दिखते हैं.

ऑप्टिकल जूम अच्छा काम करता है और इसके लिए 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. 10X तक डिजिटल जूम कर सकते हैं. डिजिटल जूम काम चलाउ है. लेकिन ऑप्टिकल जूम में कोई परेशानी नहीं हुई.

ओवरऑल इस स्मार्टफोन के साथ फोटॉग्रफी एक्सपीरिएंस अच्छा रहा है. कुछ फीडबैक हमने ऑफिस के लोगों से भी लिया है, लोगों को सेल्फी में ज्यादा दिलचस्पी है और सभी को इसका सेल्फी कैमरा पसंद आया है. फ्लैश काफी ब्राइट है और अंधेरे में ये टॉर्च जैसी रौशनी करता है और तस्वीरें साफ आती हैं. 

Advertisement

इस स्मार्टफोन के कैमरा इंटरफेस में कई ऑप्शन्स दिए गए हैं, इनमें से कुछ को छोड़ दें तो बाकी सब यूज करने लायक हैं. एक ऑप्शन भी दिया गया है जिससे यूजर इंटरफेस को अपने यूज के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. .

कीमत को देखें तो इस सेग्मेंट में ये स्मार्टफोन काफी बेहतरीन फोटॉग्रफी करता है. 

परफॉर्मेंस

Vivo V17 Pro में Qualcomm Snapdragon 675 AIE प्रोसेसर दिया गया है. इंटर्नल मेमोरी 128GB की है और इसमें 8GB रैम दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 9 बेस्ड Funtouch OS 9.1 दिया गया है. यूजर इंटरफेस दूसरे वीवो स्मार्टफोन की तरह ही है. इस फोन में दर्जनों प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं. इनमें फेसबुक, वॉट्सऐप, पेटीएम और गाना जैसे ऐप्स शामिल हैं.

इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसके एनिमेशन और साउंड को बदल सकते हैं. वीवो की USP है अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और ये इस लिहाज से काफी बेहतरीन है. फोन तेजी से अनलॉक होता है.

फोन को कुछ दिन तक यूज करने के बाद यह कह सकता हूं कि ये फोन हेवी यूज के लिए नहीं बना है. मिक्स्ड यूज के लिए ये स्मार्टफोन शानदार है. गेमिंग भी ठीक ठाक होती है. डिस्प्ले अच्छी है और इस वजह से वीडियो देखने का एक्स्पीरिएंस भी अच्छा रहा है. फोन में आराम से आप मल्टी टास्किंग कर सकते हैं इसमें भी कोई दिक्कत नहीं है. ऐप लोड होने में समय कम लगते हैं और एक ऐप से दूसरे ऐप स्विच करने में भी कोई परेशानी नहीं है.

Advertisement

परफॉर्मेंस के लिहाज से इस कीमत पर बेहतर स्मार्टफोन्स भी हैं

कीमत को देखें तो इस सेग्मेंट में परफॉर्मेंस के लिहाज से मार्केट में और भी कई स्मार्टफोन्स हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि अगर आपको एक जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला फोन चाहिए तो ये आपके लिए है. क्योंकि इस कीमत पर इससे एडवांस्ड प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन मिलेंगे. 

यह फोन ज्यादा हैंग नहीं करता है, लेकिन वीवो के इस यूजर इंटरफेस और कई सारे प्री लोडेड ऐप्स की वजह से कई बार फोन लैग करता है. ऐसी स्थिति में जब आप गेमिंग कर रहे हों और कॉल आ जाए या फिर बैकग्राउंड में कई सारे ऐप्स ओपन हों. इस स्थिति में आपको थोड़ी दिक्कत होगी, लेकिन कुछ सेकंड्स के बाद ये ठीक हो जाता है. फोन की खास बात ये है कि ये ज्यादा गर्म नहीं होता है.

बैटरी बैकअप

Vivo V17 Pro में 4,100mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है जिसे कंपनी डुअल इंजन फास्ट चार्ज कहती है. बॉक्स में फास्ट चार्जर के साथ इयरफोन दिया गया है जो अच्छा है, देखने और सुनने में भी. बैटरी बैकअप डीसेंट है. पूरे दिन फोन चला सकते हैं, अगर मिक्स्ड यूज करते हैं तो. सोशल मीडिया, वीडियोज, गाने और कॉल्स इन ये सब आप कुछ समय के अंतराल पर करते हैं तो आराम से पूरे दिन फोन चलेगा और रात तक 10% से ज्यादा बैटरी रहेगी.

Advertisement

फैसला

Vivo V17 Pro की खासियत सिर्फ कैमरा या फोटॉग्रफी ही नहीं है, बल्कि ये फोन देखने और यूज करने में भी प्रामियम लगता है. इसकी कीमत 29,990 रुपये है और जो आपकी जेब पर थोड़ा भारी जरूर पड़ेगा. कंपनी इसकी कीमत को और आक्रामक बनाती तो ये फोन गेम चेंजर बन सकता था. बहरहाल, अच्छा कैमरा, डुअल पॉप अप सेल्फी कैमरा और सॉलिड डिजाइन वाला पोन चाहिए तो आप इसे खरीद सकते हैं. मार्केट में इस सेग्मेंट में इससे बेहतर प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स भी मौजूद हैं.  

आज तक टेक रेटिंग – 7.5/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement