भारत की ओर से टिकटॉक, लाइकी और यूसी ब्राउजर जैसे 59 चीनी ऐप पर बैन लगाने के बाद अब ब्रिटेन ने भी चीन को तगड़ा झटका देते हुए 5G नेटवर्क से चीनी कंपनी हुआवेई पर प्रतिबंध लगा दिया है. कंपनी ने इस फैसले को निराशाजनक बताया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स को मीडिया सचिव ओलिवर डाउडेन ने मंगलवार को बताया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार ने 2027 तक दूरसंचार कंपनियों को अपने उपकरण हटाने का आदेश देकर ब्रिटेन के 5जी नेटवर्क से हुआवेई पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया.
इसे भी पढ़ें --- कांग्रेस ने की चीनी कंपनी Huawei-ZTE को 5G ट्रायल की रेस से बाहर करने की मांग
ऑपरेटर्स इस साल के अंत से हुआवेई से 5G कंपोनेंट्स की खरीद नहीं कर सकेंगे और 2027 तक चीनी टेलीकॉम्स द्वारा 5G नेटवर्क से बनाए गए सभी मौजूदा हुआवेई गियर को हटाने के लिए कहा गया है.
2027 के अंत तक हुआवेई मुक्त ब्रिटेन
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अगुवाई में ब्रिटेन की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक के बाद मीडिया सचिव ओलिवर डाउडेन ने हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया, कि एनसीएससी (नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर) ने अब मंत्रियों को सूचना दी है कि उसने ब्रिटेन में सुरक्षा को देखते हुए 5जी नेटवर्क में हुआवेई की उपस्थिति को बदलने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें --- चीन की धमकी- एशिया में अमेरिका का दांव खतरनाक, भड़क सकता है युद्ध
ओलिवर डाउडेन ने कहा कि 5G नेटवर्क हमारे देश के लिए परिवर्तनकारी होगा, लेकिन केवल तभी जब हम उस पर निर्मित बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और लचीलापन में विश्वास रखें. अमेरिका द्वारा हुआवेई की ओर से लगाए प्रतिबंधों और हमारे साइबर विशेषज्ञों से तकनीकी सलाह के बाद सरकार ने निर्णय लिया है कि हमारे 5G नेटवर्क से हुआवेई पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक हो गया है.उन्होंने कहा कि जनवरी 2021 से कोई नई किट नहीं जोड़ी जाएगी, और 2027 के अंत तक यूके का 5G नेटवर्क हुआवेई से मुक्त हो जाएगा.
सहयोगी दलों के समूह के बीच सहयोग का जिक्र करते हुए डाउडेन ने संसद में कहा कि हम पहले से ही उन सभी विकल्पों पर अपने सभी पांच करीबी भागीदारों (फाइल आइज पार्टनर्स) के साथ काम कर रहे हैं. ये 5 पार्टनर्स हैं अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड.
उपभोक्ता के लिए बुरी खबर
उन्होंने आगे कहा कि पहली बात जो हमें करने की जरूरत है, वह यह है कि हम इस बाजार में अन्य दो वेंडर्स नोकिया और एरिक्सन की रक्षा करें. दूसरी बात यह है कि हमें नए सप्लायर्स की जरूरत है. यह सैमसंग के साथ शुरू हो चुका है, और यह एनईसी के साथ शुरू हो चुका है.
ब्रिटिश सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाने के फैसले पर हुआवेई के प्रवक्ता ने कहा कि यह निराशाजनक निर्णय ब्रिटेन में मोबाइल फोन के साथ किसी के लिए भी बुरी खबर है. यह फैसला ब्रिटेन को डिजिटल स्लो लेन में ले जाने, बिल को आगे बढ़ाने और डिजिटल डिवाइड को और गहरा करने की ओर ले जाता है.
aajtak.in