देश में त्योहारों का मौसम चल रहा है. इस सीजन ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स पर ढेरों कैटेगरी के प्रोडक्टस पर बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट्स दिए जाते हैं. इस समय स्मार्टफोन्स पर कई आकर्षक ऑफर्स ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए या किसी को गिफ्ट करने के लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो हम यहां आपको 8 हजार रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट हैंडसेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. Poco C3
इस स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. इसे फिलहाल फ्लिपकार्ट से 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टफोन .53-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
2. Realme Narzo 50i
इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था. इसे फ्लिपकार्ट से 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टफोन 6.5-इंच डिस्प्ले, Unisoc 9863 प्रोसेसर, 8MP रियर कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh और Realme UI Go Edition के साथ आता है.
3. Samsung Galaxy M02
इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. इसे Amazon से फिलहाल 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI,6.5-इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले, क्वॉड-कोर MediaTek MT6739 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
4. Redmi 9A Sport
इसे पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था. फिलहाल Amazon से इसे 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टफोन 6.53-इंच HD+ LCD डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12, 13MP कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
5. Realme C20
इस स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. इसे Amazon से फिलहाल 7,650 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI, 6.5-इंच HD+ (720x1,600 pixels) IPS डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 8MP प्राइमरी कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
साकेत सिंह बघेल