जानें कौन-से हैं 2016 में लॉन्च हुए टॉप-5 स्मार्टफोन

2016 में अब तक लॉन्च हुए ये हैं टॉप स्मार्टफोन्स. हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ डिजाइन के मामले में भी ये दूसरे ऑप्शन्स से कहीं आगे हैं...

Advertisement
Galaxy S7 Galaxy S7

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

हर दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे और इस साल कई बड़ी कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए हैं. स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से देखें तो अभी तक यह साल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बेहतरीन रहा है.

हालांकि आप स्मार्टफोन खरीदने जाएंगे तो आपकी जरूरतों को पूरा करने और स्टाइल में भी अव्वल फोन कम ही मिलेंगे. हम आपको इस साल लॉन्च हुए कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं. ये स्मार्टफोन आपकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा तो करेंगे ही साथ ही डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में भी ये किसी से कम नहीं हैं.

Advertisement

Galaxy S7
फिलहाल यह स्मार्टफोन बाजार में नंबर-1 है. चाहे परफॉर्मेंस की बात हो या बिल्ड क्वालिटी की, यह फोन आपको निराश नहीं करेगा.


अगर आपको एंड्रॉयड पसंद है और बजट भी ठीक ठाक है तो इसे आप खरीद सकते हैं, क्योंकि इसमें हाई एंड स्पेसिफिकेशन के साथ बेस्ट इन क्लास कैमरा मिलता है.

सेल्फी के शौकीन हैं तो ये फोन ले सकते हैं

OnePlus 3
OnePlus ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप लॉन्च किया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस कीमत पर आपको 6GB रैम, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन नहीं मिलेंगे.

इस कंपनी ने OnePlus1 और OnePlus2 लॉन्च करके यह साबित भी किया है कि यह कम दाम में सबसे दमदार स्पेसिफिकेशन देने वाली नंबर-1 कंपनी है. इसकी बिल्ड क्वालिटी भी बेहतरीन है.

Advertisement

Wi-Fi का पासवर्ड पता करने की ट्रिक यह रही: http://goo.gl/EB0Z68

Moto G Plus
बात मोटोरोला के स्मार्टफोन की हो तो भरोसा करना बनता है. Moto G भारत के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन में से एक है. इस साल कंपनी ने पुराने Moto G को बिल्कुल अलग अंदाज में पेश किया है.

इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पहले से काफी बेहतर कैमरा दिया गया है. कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है, और इसमें दिए गए स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 3GB रैम इसे पावरफुल भी बनाते हैं. 20,000 रुपये तक बजट है तो आपके लिए यह किलर फोन है.

Redmi Note 3
शाओमी का इस स्मार्टफोन को ऐतिहासिक कहा जा सकता है. क्योंकि इसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है और इसे देखकर लगेगा कि यह प्रीमियम फोन है.

यह मेटल का फोन है और बिल्ड क्वालिटी भी जबरदस्त है. फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन को लेने के लिए फ्लैश सेल का लोग जोरों से इंतजार करते रहे हैं. मतलब साफ है कि अगर आपका बजट 10 हजार का है, तो यह आपके लिए ऐतिहासिक डील से कम नहीं होगा.

FB ने दिया तस्वीर को वीडियो में बदलने का फीचर

iPhone SE
एप्पल के शौकीन वैसे तो दुनिया भर में हैं, लेकिन भारत में इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है. एक तबका ऐसा भी है जो बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पसंद नहीं करता. ऐसे में यह 4 इंच का नया iPhone उनके लिए बेहतरीन साबित होगा.

परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी के मामले में यह अपने बड़े भाई यानी, iPhone 6S जैसा ही है. छोटी स्क्रीन और एप्पल के शौकीनों के लिए नया iPhone SE घाटे का सौदा तो नहीं ही होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement