Tik Tok का नया म्यूजिक ऐप Resso भारत में लॉन्च, ये होंगे फीचर्स

Resso App Launch: चीनी कंपनी बाइट डांस ने भारत में एक नया म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Resso लॉन्च कर दिया है. ये ऐप गाना, स्पॉटिफाई और जियो सावन जैसे मौजूदा म्यूजिक ऐप्स को टक्कर देगा.

Advertisement
Resso App Resso App

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

Tik Tok की पेरेंट कंपनी Bytedance ने भारत में एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Resso लॉन्च कर दिया है. Bytedance चीन की कंपनी है और टिक टॉक से दुनिया भर में ये पॉपुलर हो चुके हैं.

Tik Tok ऐप की सफलता को देखते हुए कंपनी ने भारत में ये एक नया ऐप लाने का फैसला किया है. भारत में इस ऐप को दूसरे म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स से टक्कर मिलेगी. फिलहाल गाना, जियो सावन, यूट्यूब म्यूजिक, ऐपल म्यूजिक और स्पॉटिफाई जैसे ऐप्स भारत में पॉपुलर हैं.

Advertisement

Resso म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप की बात करें तो ये भी दूसरे ऐप की तरह गाने सुनने के लिए ही है. लेकिन इसमें कंपनी ने सोशल मीडिया के कुछ फीचर्स जोड़े हैं. इसमें एक Vibes नाम का एक फीचर दिया गया है.

Vibes फीचर के तहत इमेज या शॉर्ट वीडियो क्लिप्स मिलेंगे, जिनके बैकग्राउंड में ट्रैक होगा. Lyrics को कोट करके यूजर्स डायरेक्ट सोशल प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टा, ट्विटर और वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - 10,000 के अंदर ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, 5000mAh बैटरी और चार कैमरे

गाने की लिरिक्स स्क्रीन पर दिखेगी जहां से सीधे इसे सेलेक्ट करके किसी के साथ शेयर कर सकेंगे. इस ऐप के यूजर इंटरफेस को सिंपल बनाया गया है. यहां कई अलग-अलग सेग्मेंट हैं, जहां से आप पसंदीदा म्यूजिक चुन सकते हैं.

Advertisement

इस ऐप में नेविगेशन को आसान करने के लिए ट्रैक बदलना या पीछे करने के लिए स्वाइप अप और स्वाइप डाउन यूज कर सकते हैं. दूसरे म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप की तरह ही यहां आप गाने, आर्टिस्ट और ऐल्बम सर्च करके गाने सुन सकते हैं.

Resso ऐप को एंड्रॉयड और आईफोन पर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि इसे सब्सक्राइब करने के लिए आपको हर महीने पैसे देने होंगे. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हर महीने 99 रुपये रखे गए हैं, जबकि iOS यूजर्स 119 रुपये हर महीने दे कर इसे सब्सक्राइब करा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement