Spotify Lite ऐप भारत में लॉन्च, 10MB के ऐप में में क्या है खास

Spotify Lite भारत में लॉन्च हो चुका है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे लो कनेक्टिविटी में भी चलाया जा सकेगा.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Spotify ने भारत में एक लाइट ऐप – Spotify Lite ऐप लॉन्च किया है. ये फेसबुक लाइट जैसा ही है, कम डेटा, खराब कनेक्टिविटी में भी इसका परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों में इसे लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि Spotify भारत के लिए नया है, लेकिन अमेरिका में यह काफी पॉपुलर है.

Advertisement

Spotify India के एमडी अमरजीत सिंह बत्रा ने कहा है, ‘भारत में कुछ महीने पहले हमने Spotify Lite Beta पेश किया था ताकि यूजर्स की दिलचस्पी का अंदाजा लगाया जा सके, जो बेहतरीन रहा है. इसलिए अब हम ऑफिशियली Spotify Lite लॉन्च कर रहे हैं. Lite एक छोटा, फास्ट और सिंप्लिफाइड वर्जन है जो मुख्य Spotify ऐप जैसा ही काम करता है. आप अब भी इसमें अपने फेवरेट म्यूजिक और आर्टिस्ट सर्च और प्ले कर पाएंगे, सेल कर पाएंगे और दूसरों के साथ शेयर कर पाएंगे. इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं जो पुराने स्मार्टफओन्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बेहतर हैं’

Spotify Lite ऐप 10MB का है, इसलिए ये आसानी से स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगा. इस ऐप में डेटा लिमिट का एक फीचर है जिससे डेटा यूसेज पर आपको नोटिफिकेशन दिया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि अगर कम स्टोरेज है फिर भी आपको परेशानी नहीं होगी. इसके लिए Spotify Lite में Cache कंट्रोल के लिए इसे सिंगल टैप में क्लियर करने का ऑप्शन दिया गया है.

Advertisement

Spotify Lite को कंपनी ने टोटल 36 देशों में लॉन्च किया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Spotify  के Senior Product Manager, Kalle Persson ने कहा है, ‘Spotify Lite दुनिया भर के यूजर्स के फीडबैक के आधार पर तैयार किया गया है, ताकि लोगों को दुनिया के बेस्ट म्यूजिक अनुभव मिले, खास कर ऐसी जगहों पर जहां लिमिटेड बैंडविथ और फोन स्टोरेज होती है.

 

Spotify Lite को फ्री या प्रीमियम यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं. दोनों ऐप एक साथ भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. कंपनी के मुताबिक यह उन Android स्मार्टफोन्स में काम करेगा जिनमें 4.3 या उनसे ऊपर का वर्जन है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement